जीएस मेडिकल कॉलेज ने 31 क्षय रोगियों को गोद लिया
उपचार जारी रहने तक देखरेख और पोषाहार उपलब्ध कराने की ली जिम्मेदारी
हापुड़, 19 मई, 2022 । जीएस मेडिकल कॉलेज ने बृहस्पतिवार को 31 क्षय रोगियों को गोद लेकर पोषाहार उपलब्ध कराने के लिए कार्यक्रम आयोजित किया। कार्यक्रम के दौरान कालेज प्रबंधन ने गोद लिए गए क्षय रोगियों को पोषाहार उपलब्ध कराया। इतना ही नहीं कालेज प्रबंधन ने इन सभी को उपचार जारी रहने तक पोषाहार उपलब्ध कराने के साथ ही उनकी देखरेख करने का भी जिम्मा लिया है। जिला क्षय रोग अधिकारी डा. राजेश सिंह ने बताया राज्यपाल के आह्वान पर सामाजिक संगठनों का टीबी से ग्रसित बच्चों को गोद लेने में सहयोग मिल रहा है।
डीटीओ डा. सिंह ने इस मौके पर क्षय रोगियों से कहा- वह नियमित रूप से दवा लेते रहें, टीबी की बीमारी पूरी तरह ठीक हो जाती है। कालेज प्रबंधन की ओर से डा. अमित शर्मा और डा. अमित जून ने कहा- क्षय रोगियों को गोद लेने का मकसद उन्हें भावनात्मक और सामाजिक सहयोग के साथ ही उनकी देखभाल करते हुए सही समय पर दवा तथा पोषाहार उपलब्ध कराना है ताकि टीबी के विरुद्ध लड़ाई में उनका आत्मबल कमजोर न पड़ने पाए और वह टीबी को मात देकर स्वस्थ जीवन जी सकें।
इस मौके पर राष्ट्रीय क्षय उन्मूलन कार्यक्रम के जिला पीपीएम कॉर्डिनेटर सुशील चौधरी ने बताया निक्षय पोषण योजना के तहत सभी रोगियों को उपचार जारी रहने तक सरकार 500 रुपए प्रति माह देती है, ताकि वह अच्छी खुराक ले सकें और टीबी को मात देने में मदद मिल सके।
कालेज प्रबंधन की ओर से क्षय रोगियों को पोषाहार किट में भुना हुआ चना, दलिया, सोयाबीन और मूंगफली आदि उपलब्ध कराई गईं। इस मौके पर जीएस मेडिकल कॉलेज के डीन टी. जे. हेमलानी, एमएस डॉ. सुरेश कुमार, टीबी विभागाध्यक्ष डॉ संजय सहाय, एमओ डा. वीरेंद्र चौहान और टीबीएचबी विशाल कुमार आदि मौजूद रहे। कार्यक्रम में क्षय रोग विभाग से एसटीएस संगीता अरोड़ा और टीबीएचबी विजय कुमार आदि मौजूद रहे।
------------


No comments:
Post a Comment