गंगा में डूबे चार दोस्तों में एक का शव 20 घंटे बाद बरामद, अन्य की तलाश जारी

मेरठ। हस्तिनापुर के भीकुंड गंगा पुल पर बिजनौर से ईद की पार्टी करने आए चार दोस्तों के डूबने के बाद बिजनौर तक हड़कंप मचा हुआ है। हादसे के बाद से डूबे चारों दोस्तों के परिजन अपने बच्चों की जिंदगी की दुआ मांगते हुए किनारे पर बैठे हुए हैं। वहीं गुरूवार को गोताखोरों ने एक शव को बरामद कर लिया। उसके परिजनों को शव सौंप दिया गया। शव को देखकर परिजनों की चींख निकल गई। गर्मी से ठंडक पाने के लिए चारों ने नहाने का सोचा लेकिन क्या मालूम था कि राहत की चाहत ले डूबी जिंदगी। नहाते वक्त अचानक पानी का बहाव तेज होने और गहराई अधिक होने के कारण चारों गंगा में डूब गए।

उनके परिजन घर पर इंतजार करते रहे। लेकिन उनका कुछ पता नहीं चल सका। किसी तरह से बाद में पता चला कि चारों गंगा नहाने हस्तिनापुर के भीकुंड गए थे। किसी तरह से परिजन वहां पहुंचे तो उनके डूबने की सूचना मिली। देर रात से शुरू हुआ राहत बचाव अभियान के बाद गुरूवार को एक युवक का शव बरामद हो सका। हादसा बिजनौर के चांदपुर क्षेत्र के गांव बास्टा से 25 किलोमीटर दूरी पर हुआ। फ्लड कंपनी के रेस्क्यू के दौरान पिछले 20 घंटों के बाद गंगा में डूबे तीन युवकों में से एक युवक शव दूधली के पास गंगा में रेस्क्यू टीम को मिला है।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts