टाटा मोटर्स ने पेश किए ई-कार्गो के क्षेत्र में परिवहन समाधान

-39000 एस ईवी की आपूर्ति करने के लिए समझौता ज्ञापन पर किए हस्‍ताक्षर

मेरठ। भारत के सबसे बड़े वाणिज्यिक वाहन निर्माता टाटा मोटर्स ने नए क्रांतिकारी एस ईवी (इलेक्ट्रिक व्हीईकल) के लॉन्च के साथ स्थाबयी परिवहन को बढ़ावा देने के अपने अभियान में एक महत्वसपूर्ण छलांग लगाई है।

एस ईवी की पेश्कश पर टाटा संस एवं टाटा मोटर्स के चेयरमैन एन चंद्रशेखरन ने कहा, एस ईवी कंपनी के बेहद लोकप्रिय वाहन एस का इलेक्ट्रिक वर्जन है। कंपनी वास्तव में 17 साल के लंबे अंतराल के बाद फ्रेट मूवमेंट यानी माल की आवाजाही को पुनर्परिभाषित कर रही है। नई एस ईवी भारत का सबसे उन्न्त, ज़ीरो उत्सर्जन वाला चौपहिया छोटा वणिज्यिक वाहन (एससीवी) है। यह एक हरित एवं स्माकर्ट परिवहन समाधान है, जो शहर के भीतर तरह-तरह के इस्तेमाल के लिए अपनी सेवाएं देने के लिए तैयार है। 

No comments:

Post a Comment

Popular Posts