इनफिनिक्स ने अपने हॉट पोर्टफोलियो का विस्तार किया,  एंटरटनेमेंट से पूरी तरह लोडेड हॉट 12 प्ले स्‍मार्टफोन को लॉन्च किया 


मेरठ  : ट्रांसियॉन ग्रुप के प्रमुख स्मार्टफोन ब्रैंड इनफिनिक्स ने अपने बजट में फिट बैठने वाले फुली लोडेड स्मार्टफोन सेग्मेंट में नई लॉन्चिंग की है। नए स्मार्टफोन में कई फीचर्स को पहली बार अपग्रेड किया गया है। हाल ही में इस ब्लॉक में एंट्री करने वाला नया मेहमान हॉट 12 प्ले युवाओं और नए जमाने के यूजर्स को बिना किसी रोकटोक के शानदार मनोरंजन प्रदान करेगा। यह 8499 रुपये में फ्लिपकार्ट पर 30 मई से बिक्री के लिए उपलब्ध होगा। यह स्‍मार्टफोन4 जीबी रैम/64जीबी की मेमोरी के साथ मिलता है, जिसे 3 जीबी तक  बढ़ाया जा सकता है। हॉट 12 प्ले चार आकर्षक रंगों, रेसिंग ब्लैक, हॉरिजन ब्लू (हीरो कलर), शैंपन गोल्ड और डेलाइट ग्रीन में उपलब्ध होगा।  

इनफिनिक्स इंडिया के सीईओ अनीश कपूर ने लॉन्चिंग पर टिप्पणी करते हुए कहा, “इनफिनिक्स हॉट सीरीज की पेशकश 2017 में उपभोक्ताओं के लिए सार्थक आविष्कार के रूप में की गई थी। स्मार्टफोन ने बेहतरीन डिस्प्ले, परफॉर्मेंस और बैटरी जैसे एफआईएसटी (सेगेमेंट टेक्नोलॉजी में फर्स्ट)  फीचर्स के साथ अपना जबर्दस्त फैंस बेस बनाया है। हॉट सीरीज ने फैंस में अपने इस विश्वास  को स्मार्टफोन में प्रतिस्पर्धी दामों पर बेहतरीन फीचर्स उपलब्ध कराकर  मजबूत किया है। तकनीक को सभी लोगों तक पहुंचाकर हम अपने पूरे गेम को बदलने वाले नए आविष्कारों और स्मार्टफोन में ज्यादा से ज्यादा नए फीचर्स उपलब्ध कराकर उपभोक्ताओं से मजबूत संबंध बनाने का प्रयास कर रहे हैं। हमारे फैंस ने हॉट सीरीज के प्रति लगातार अपना काफी भरोसा दिखाया है। उन्होंने अपने दोस्तों और परिजनों से यह फोन खरीदने  सिफारिश की है। यही हमारी प्रमुख ताकत है। हॉट 12 प्ले में यूजर्स को मिलने वाला बेहतरीन अनुभव फ़ेंस और उपभोक्ताओं के लगातार हमसे जुड़नेका नतीजा है। उपभोक्ताओं के इसी प्यार और विश्वास की बदौलत हम उनके लिए ऐसा डिवाइस बनाने में कामयाब हुए हैं, जो बड़ी संख्या में उपभोक्ताओं  के लिए परफेक्ट है। यह महत्वाकांक्षी डिवाइस वर्चुअल रैम, हैवी ड्यूटी 6000 एमएएच बैटरी और 6.82 इंच की पंचहोल स्क्रीन से लैस है। इस स्मार्टफोन की लॉन्चिंग से कंपनी ने 9000 रुपये से कम कीमत वाले वर्ग के स्मार्टफोन में खबसूरती और बेहतरीन परफॉर्मेस का दावा किया है।”


No comments:

Post a Comment

Popular Posts