एक दिन में 12 जिला बदर अपराधियों का ढोल बजाकर पुलिस ने भौतिक सत्यापन


मेरठ। मेरठ की थाना जानी पुलिस ने एक दिन में ही थाने के करीब 12 जिला बदर अपराधियों का भौतिक सत्यापन किया। इस दौरान पुलिस ने अपराधियों के गांव में ढोल बजवाया और माइक से उनके बारे में ग्रामीणों को जानकारी दी। बता दें कि एसएसपी मेरठ द्वारा जिला बदर अपराधियों के भौतिक सत्यापन हेतु सभी थानों को आदेश दिए गए हैं। जिसके अनुपालन में एसपी देहात और सीओ सरधना की देखरेख में आज थाना प्रभारी के नेतृत्व में थाना पुलिस द्वारा जिलाबदर 12  अपराधियों का भौतिक सत्यापन किया गया। इस दौरान भारी फोर्स भी मौजूद रहा। पुलिस ने अपराधियों ने गांव में बकायदा मुनादी कराकर जिला बदर अपराधियों का भौतिक सत्यापन कराया। इस दौरान जिला बदर अपराधी अपने जिला बदर की तिथि से जिलाबदर पाये गये।
जिन अपराधियों के जिलाबदर का भौतिक सत्यापन पुलिस ने किया उनमें फुरकान पुत्र फारुख निवासी कस्बा सिवालखास थाना जानी जनपद मेरठ। फुरकान पुत्र इस्लाईन निवासी शेखपुरी थाना जानी जनपद मेरठ। जमील पुत्र रफीक निवासी शेखपुरी थाना जानी जनपद मेरठ। इस्लाईन उर्फ इस्लाईल पुत्र फैमुद्दीन निवासी शेखपुरी थाना जानी जनपद मेरठ। सरफराज पुत्र सरदार निवासी जानी कला थाना जानी जनपद मेरठ।फुरकान पुत्र शेखचिल्ली पुत्र इश्तियाक कुरैशी निवासी कस्बा सिवाल खास थाना जानी मेरठ। तालिब पुत्र जमील निवासी ग्राम नगला कुम्भा थाना जानी जिला मेरठ। जाहिद पुत्र फैयाज निवासी नंगला कुम्भा थाना जानी जनपद मेरठ।रईस पुत्र हसमू निवासी ग्राम नगला कुम्भा थाना जानी जनपद मेरठ । लाला उर्फ जियाउल हक पुत्र अनवर निवासी नगला कुम्भा थाना जानी मेरठ। ब्रजमोहन उर्फ कालू पण्डित पुत्र चन्द्रपाल निवासी जानी खुर्द थाना जानी जनपद मेरठ। पोलो उर्फ वकील पुत्र हमीद निवासी कस्बा सिवालखास थाना जानी मेरठ हैं।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts