क्रिकेट मैच में हुआ आउट तो कांस्टेबल के बेटे ने की फायरिंग, पुलिस ने किया गिरफ्तार

 

मेरठ। क्रिकेट मैच में आउट होने पर फायरिंग कर अफरा-तफरी मचाने वाले आरोपी कास्टेबल के बेटे को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। पिता ने अपने आरोपी बेटे को बचाने का प्रयास किया। लेकिन कंकरखेड़ा पुलिस ने उसे न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया। इंस्पेक्टर सुबोध कुमार सक्सेना ने बताया कि नामजद एक आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है, बाकी की तलाश जारी है।

पुलिस के मुताबिक, कंकरखेड़ा थाना क्षेत्र में डिफेंस एन्क्लेव के पीछे एलआइसी मैदान में तीन दिन पूर्व कुछ युवक क्रिकेट मैच खेल रहे थे। मैच के दौरान क्षेत्र के श्रद्धापुरी निवासी निशांत नागर पुत्र प्रदीप नागर आउट हो गया था। जिस पर निशांत की गेंदबाज और फिल्डिंग कर रहे खिलाड़ियों से कहासुनी हो गई थी। इसी बात को लेकर निशांत ने अपने साथियों संग मिलकर लाठी डंडों से दूसरी टीम के खिलाड़ियों पर हमला किया। यहीं नहीं तमंचे से फायरिंग भी की थी। जिसमें एक खिलाड़ी बाल-बाल बच गया था। हमलावर धमकी देकर मौके से फरार हो गए थे। इस मामले में एक खिलाड़ी के पिता सुनील निवासी संत विहार ने निशांत नागर व अर्जुन समेत नौ-10 अज्ञात हमलावरों के खिलाफ जानलेवा हमले की धारा में मुकदमा दर्ज कराया था। तभी से पुलिस हमलावरों की तलाश में थी। इंस्पेक्टर सुबोध कुमार सक्सेना ने बताया कि नामजद एक आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है। बाकी की तलाश जारी है।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts