एमेज़ॉन ने किया 11.6 लाख से ज्यादा प्रत्यक्ष वअप्रत्यक्ष नौकरियोंका सृजन किया


मेरठ :  एमेज़ॉन इंडिया ने भारत के लिए अपने मुख्य संकल्पों की प्रगति साझा करते हुए घोषणा की कि एमेज़ॉन ने आज तक भारत में 11.6 लाख (1.16 मिलियन) प्रत्यक्ष व अप्रत्यक्ष नौकरियों का सृजन किया है, संचित रूप से लगभग 5 बिलियन डॉलर का निर्यात संभव बनाया है और 40 लाख (4 मिलियन) से ज्यादा एमएसएमई को डिजिटाईज़ किया है। जनवरी 2020 में इसके वार्षिक कार्यक्रम, एमेज़ॉन संभव के पहले संस्करण में, कंपनी ने भारत में साल 2025 तक 1 करोड़ (10 मिलियन) एमएसएमई को डिजिटाईज़ करने, संचित रूप से 10 बिलियन डॉलर का निर्यात संभव बनाने और 20 लाख (2 मिलियन) नौकरियों का सृजन करने का संकल्प लिया था।


मनीष तिवारी, कंट्री मैनेजर, इंडिया कंज़्यूमर बिज़नेस, एमेज़ॉन इंडिया ने कहा, साल, 2013 में एमेज़ॉन.इन की शुरुआत के बाद से हम संचित रूप से 11.6 लाख से ज्यादा नौकरियां प्रदान कर चुके हैं, और लगभग 5 बिलियन डॉलर का निर्यात संभव बना भारत में 40 लाख से ज्यादा एमएसएमई को डिजिटाईज़ कर चुके हैं

No comments:

Post a Comment

Popular Posts