वामा सारथी ने लगाया पुलिस लाइन में मेडिकल कैंप
मेरठ। उत्तर प्रदेश पुलिस फैमिली वेलफेयर एसोसिएशन के तत्वावधान में वामा सारथी जनपदीय अध्यक्ष के दिशा-निर्देशन में पुलिस अधिकारियों और कर्मचारीगण के बेहतर स्वास्थ्य के दृष्टिगत पुलिस लाइन के बहुउद्देशीय हॉल में मेदांता हॉस्पिटल, जनपद गाजियाबाद के मैनेजर अनिमेष कुमार एवं अमित भगत के सौजन्य से निःशुल्क मेडिकल कैम्प का आयोजन किया गया।
मेडिकल कैम्प में डॉ॰ एससी ठाकुर, कार्डियोलॉजिस्ट (हृदय रोग विशेषज्ञ), डॉ॰ केशव खेरा (परामर्श चिकित्सक), डॉ॰ राजीव सचान (हड्डी रोग विशेषज्ञ), डॉ॰ नेहा साही (स्त्री रोग विशेषज्ञ) एवं अनु/कलावती (नर्सिंग स्टाफ) चिकित्सा टीम द्वारा जनपद मेरठ के थानों और पुलिस लाइन में नियुक्त पुलिस अधिकारी और कर्मचारी आरटीसी के रिक्रूट आरक्षियों एवं परिसर में रहने वाली महिलाओं, बच्चों आदि द्वारा अपना-अपना चेक-अप कराया गया। उक्त चिकित्सा शिविर में कुल 70-72 पुलिस अधिकारी कर्मचारियों, महिलाओं, बच्चों द्वारा चेक-अप कराया गया। चिकित्सा शिविर से सम्बन्धित समस्त व्यवस्थायें मुकेश सिंह रावत, प्रतिसार निरीक्षक, पुलिस लाइन, मेरठ द्वारा पूर्ण करायी गयीं।
No comments:
Post a Comment