अवशेष गन्ना मूल्य भुगतान प्राथमिकता पर करें चीनी मिलें: संयुक्त गन्नाआयुक्त

संयुक्त गन्नाआयुक्त (समिति)/नोडल अधिकारी,मेरठ मण्डल द्वारा गन्ना भवन मेरठ में की समीक्षा बैठक

चीनी मिलों को अवशेष गन्ना मूल्य भुगतान प्राथमिकता पर पूर्ण करने के निर्देश, हीला-हवाली करने पर कड़ी कार्यवाही की चेतावनी

गन्ना सर्वे 20 जून से पहले शत-प्रतिशत पूर्ण करने के निर्देश
चीनी 
मिलों को गन्ना समितियों व गन्ना विकास परिषदों का विकास अंशदान गन्ना मूल्य भुगतान के सापेक्ष निरंतर करने के निर्देश

मेरठ।संयुक्त गन्ना आयुक्त (समिति)/नोडल अधिकारी, मेरठ की अध्यक्षता में गन्ना भवन,मेरठ में विेभागीय समीक्षा बैठक काआयोजन किया गया।
        संयुक्त गन्ना आयुक्त ने गन्ना सर्वेक्षण 20 जून से पूर्व शत-प्रतिशत करने के निर्देश दिये तथा कहा कि जो भी सर्वेक्षण किया जा रहा है उसे ऑन लाईन पोर्टल पर तत्काल अपडेट करें।उन्होंने चीनी मिल मलकपुर, मोदीनगर, सिम्भावली, किनौनी व बृजनाथपुर के प्रतिनिधियों को कम गन्ना मूल्य भुगतान पर कड़ी फटकार लगायी व गन्ना मूल्य भुगतान में तेजी लाने के निर्देश दिये।इसके साथ ही चीनी मिलों को गन्ना समितियों व गन्ना विकास परिषदों का विकास अंशदान गन्ना मूल्य भुगतान के सापेक्ष निरंतर करने के निर्देश भी दिये।उन्होंने विभागीय अधिकारियों को राष्ट्रीय कृषि विकास योजना, राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा मिशन, जिला योजना व महिला स्वयं सहायता समूहों के भौतिक व वित्तीय लक्ष्यों की शत-प्रतिशत प्राप्ति सुनिश्चित करने के निर्देश दिये।विभाग के अभियंताओं को कायाकल्प योजना के अन्तर्गत गन्ना समितियों के समस्त भवनों की मरम्मत/निर्माण व रंगाई-पुताई कार्य को समयान्तर्गत गुणवत्ता पूर्ण करने के निर्देश दिये।
समीक्षा बैठक से पूर्व संयुक्त गन्ना आयुक्त ने मेरठ जनपद के गन्ना विकास परिषद मलियाना के ग्राम आज़मपुर मे गन्ना सवे र्का सत्यापन किया। इसके पश्चात् उन्होनें जनपद बागपत में ग्रामपुर ामहादेव के कृषक देशपाल के यहाँ राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा मिशन के अन्तर्गत स्थापित प्रदर्शन प्लॉट गन्ना व सरसों की सह फसली खेती का निरीक्षण किया। उन्होनें गन्ना विकास परिषद मलकपुर के ग्राम बुढ़सैनी में भी गन्ना सवे र्का सर्वे उपरान्त पुन: परीक्षण किया व किसान महिला वृद्धा स्वयं सहायता समूह की महिलाओं से वार्ता की।
समीक्षा बैठक के उपरान्त संयुक्त गन्ना आयुक्त गन्ना विकास परिषद मवाना के ग्राम जयसिंहपुर का दौरा किया। ग्राम जयसिंहपुर में गन्ना कृषक चन्द्रहास सिंह के खेत पर मै. मित्तल एग्रीकल्चर इम्प्लीमेंट्स मेरठ व खालसा एग्रो इंजीनियरिंग वर्क्स, मेरठ द्वारा गन्ना खेती में प्रयुक्त होने वाले कृषि यंत्रों रैटून मैनेजमेंट डिवाइस, ट्रेंच ओपनर, थ्री फोर ओपनर, पावर स्प्रेयर, चीजलर के प्रदर्शन का निरीक्षण किया। ये यंत्र गन्ना समितियों में स्थापित फार्म मशीनरी बैंक के अंतर्गत गन्ना कृषकों को किराये पर उपलब्ध कराये जाएंगे। समीक्षा बैठक में उप गन्ना आयुक्त, मेरठ राजेश मिश्र, जिला गन्ना अधिकारी, मेरठ डॉ. दुष्यंत कुमार, बागपत डॉ. अनिल कुमार भारती, हापुड़ निधि गुप्ता, बुलन्द शहर दिलीप कुमार सैनी, गाजियाबाद ओम प्रकाश सिंह व आर.पी.ओ. मेरठ उपेन्द्र सिंह के साथ परिक्षेत्र के ज्येष्ठ गन्ना विकास निरीक्षक, गन्ना समितियों के सचिव व चीनी मिलों के प्रतिनिधि उपस्थित रहें।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts