टीईटी परीक्षा लीक का आरोपी एसटीएफ ने मुजफ्फरनगर से किया गिरफ्तार

 नकल कराने में माहिर था अरविंद राणा
 मेरठ। एसटीएफ ने टीईटी परीक्षा पेपर लीक मामले में मुख्य आरोपी अरविंद राणा समेत दो आरोपियों को दबोच लिया है।टीईटी परीक्षा पेपर लीक मामले में मुख्य आरोपी अरविंद राणा समेत दो लोगों को एसटीएफ मेरठ ने मुजफ्फरनगर के बुढ़ाना से गिरफ्तार कर लिया है। एएसपी एसटीएफ बृजेश सिंह ने बताया कि अरविंद राणा शातिर अपराधी है और हर परीक्षा में नकल कराने में माहिर है।
टीईटी परीक्षा में पेपर लीक कराने में अरविंद राणा निवासी शामली का नाम सामने आया था। जिसके चलते उसको पुलिस ने नामजद आरोपी बना दिया था। अरविंद राणा और उसके साथी को मुजफ्फरनगर के बुढ़ाना से गिरफ्तार किया गया है।



निर्दोष चौधरी ने कोर्ट में किया था सरेंडर

टीईटी परीक्षा में पेपर लीक कराने के मामले में आरोपी निर्दोष चौधरी निवासी अलीगढ़ ने शामली की कोर्ट में सरेंडर किया था। जानकारी लगने पर एसटीएफ टीम शामली में पहुंच गई थी। सीओ एसटीएफ बृजेश सिंह ने बताया था कि निर्दोष चौधरी ने कांधला निवासी विकास को पांच लाख रुपये में पेपर बेचा था।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts