आईआईएमटी नर्सिंग विभाग ने चलाया टीबी जागरूकता अभियान

मेरठ। आईआईएमटी विश्वविद्यालय के नसिंग विभाग के विधार्थियों ने अब्दुलापुर गाँव में टीबी जागरूकता अभियान का आयोजन किया। छात्राओं ने लोगो को टीबी के कारणों तथा उनसे बचाव के बारे में जागरूक किया। विद्यार्थियों ने इस वर्ष का थीम, ‘इन्वेस्ट टू एंड टी0बी0, सेव लाइव्स’ संदेश को हर नागरिक तक पहुँचाने की शपथ ली। लोगों को प्रेरित किया कि अगर उन्हें टीबी है तो निराश न हो, आपकी इच्छा शक्ति व सही इलाज से आप इस बीमारी को हरा सकते है। इस जागरूकता अभियान में छात्र छात्राओं के साथ विभाग के शिक्षक मिस कोमल सिंह तथा श्री जोरा खान का सहयोग रहा।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts