ऊर्जा राज्यमंत्री सोमेंद्र तोमर से मिले जूनियर इंजीनियर

मेरठ। शनिवार को प्रदेश के ऊर्जा राज्य मंत्री डॉक्टर सोमेंद्र तोमर से जूनियर इंजीनियरों का प्रतिनिधिमंडल ऊर्जा भवन में मिला। जूनियर इंजीनियरों ने ऊर्जा राज्यमंत्री का शाल ओढ़ाकर अभिनंदन भी किया।
कपिल कुमार के नेतृत्व में जूनियर इंजीनियरों के प्रतिनिधि मंडल ने ऊर्जा राज्यमंत्री डॉ सोमेंद्र तोमर को शॉल ओढ़ाकर और बुके देकर सम्मानित किया। इस दौरान चल रही हड़ताल के बिंदुओं से संबंधित ज्ञापन भी डॉ सोमेंद्र तोमर को सौंपा।जूनियर इंजीनियरों के प्रतिनिधिमंडल को ऊर्जा राज्य मंत्री ने आश्वस्त किया कि जल्द ही उनसे वार्ता करेंगे और तमाम बिंदुओं पर बात कर समस्याओं का समाधान कराने का प्रयास करेंगे।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts