अतिक्रमण हटाने के मानक तय करें नगर निगम
मेरठ।शहर में हटाए जा रहे अतिक्रमण के विरोध में संयुक्त व्यापार संघ प्रतिनिधि मंडल ने नगर आयुक्त से मुलाकात कर शहर में हटाए जा रहे अतिक्रमण को मानक तय कर अतिक्रमण हटाया जाए। बिना वजह व्यापारियों को परेशान नहीं किया जाए। नगर आयुक्त अतिक्रमण को हटाने के मानक तैयार कराए जाने का आश्वासन दिया।संयुक्त व्यापार संघ के अध्यक्ष अजय गुप्ता ने कहा कि शहर में जो अतिक्रमण जा रहा है उसके नाम पर व्यापारियों का शोषण हो रहा है। दुकान के ऊपर लगी टिनशेड नहीं हटाए जाएं। अजय गुप्ता ने कहा कि दुकानदार दुकान के आगे टिन शेड धूप बारिश से बचने के लिए लगाता है। नगर आयुक्त ने व्यापारियों को आश्वासन देते हुए कहा कि वह अपने दुकान के आगे साढ़े तीन फुट तक का टिन शेड लगा सकता है अपनी दुकान का शटर के अंदर रखें और सड़क पर पोल न लगाएं।व्यापारियों ने इस पर अपनी सहमति दी,वही उन्होंने कहा कि हटाए जाने वाले अतिक्रमण को लिखित में जारी कर दुकानदार को सूचित किया जाए। व्यापारियों ने कहा कि शहर में हटाए जाने वाले अतिक्रमण का मानक तय कर उसी के आधार पर कार्रवाई की जाए।
No comments:
Post a Comment