कड़ी सुरक्षा के बीच अलविदा जुमा की नमाज, दो साल बाद मस्जिदों में दिखी भीड़

 
मेरठ। आज शुक्रवार को रमजान माह के आखिरी अलविदा जुमा की नमाज मेरठ के प्रत्येक गांव और मोहल्ले में स्थित मस्जिदों में शांतिपूर्वक सम्पन्न हुई। इस दौरान काफी संख्या में पुलिस फोर्स तैनात रहा। अलविदा जुमे के मद्देनजर अधिकारी पहले से ही सड़कों पर उतरे हुए थे। अधिकारियों ने महानगर में गश्त कर सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया। विभिन्न मस्जिदों में नमाजियों ने देश में अमनो-अमान की दुआ मांगी। जामा मस्जिद समेत विभिन्न मस्जिदों में अलविदा जुमा की नमाज शांतिपूर्वक पढ़ी गई। अलविदा जुमा, रमजान की फजीलत व ईद के बारे बयान किए गए। देश में अमनों-अमान व खुशहाली के लिए दुआ मांगी गई।
मस्जिद के पेश इमामों ने अकीदतमंदों को अलविदा जुमा की नमाज अदा कराई। मौलाना ने कहा कि रमजान माह का अलविदा जुमा अल्लाह से मांगने का सबसे अच्छा दिन है। इसके अलावा कुरैशियान और अन्य मस्जिदों में अलविदा जुमा की नमाज अदा की गई। देहात क्षेत्र मवाना,सरधना और अन्य इलाकों में अलविदा जुमा की नमाज शांतिपूर्वक अदा की गई। देश की खुशहाली व अमनो-अमान के लिए दुआ मांगी गई। जामा मस्जिद में शाही इमाम ने नमाज अदा कराई। उन्होंने बताया कि अलविदा जुमा का दिन अल्लाह की रहमतों वाला दिन है। इस दिन अल्लाह से कुछ न कुछ जरूर मांगना चाहिए। नमाज से पूर्व उन्होंने रमजान की फजीलत बयान की।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts