विनायक विद्यापीठ में आर्ट्स ग्रुप एग्जिबिशन का आयोजन 

मेरठ। विनायक विद्यापीठ, मोदीपुरम में फाइन आर्ट्स विभाग द्वारा एक आर्ट्स ग्रुप एग्जिबिशन का आयोजन किया गया। जिसकी शुरुआत मुख्य अतिथि रुद्रा ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस की प्राचार्या डॉ. अनुप्रिता शर्मा द्वारा रिबन काट कर एवं माँं सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्ज्वलित कर की गई। तत्पश्चात बीजेएमसी विभाग की एक छात्रा द्वारा गणेश वंदना की गई। मुख्य अतिथि ने अपने संबोधन में  कॉलेज द्वारा आयोजित इस प्रदर्शनी एवं छात्रों की कलाकृतियों की सराहना की और कहा कि रंगों के माध्यम से इस प्रदर्शनी में छात्र-छात्राओं ने अपनी कला बिखेर कर चार चांद लगा दिए। इस दौरान क्षेत्र के स्कूलों के प्रिंसिपल, टीचर्स, छात्र-छात्राएं एवं विनायक विद्यापीठ के निदेशक इंजि. विकास कुमार, प्राचार्या डॉ. उर्मिला मोरल, डीन एकता सिंधु, एकेडमिक कोऑर्डिनेटर अंकित बालियान एवं फाईन आर्ट्स विभागाध्यक्ष पूजा शर्मा के अलावा अन्य फैकल्टी मेम्बर्स उपस्थित रहे। संस्थान की प्राचार्या डॉ. उर्मिला मोरल ने अतिथियों का स्वागत किया, और इस प्रदर्शनी के आयोजन पर फाईन आर्ट्स विभाग के सभी स्टाफ को बधाई दी। संस्थान के निदेशक इंजी. विकास कुमार ने फाईन आर्ट्स विभाग को इस प्रदर्शनी के आयोजन पर बधाई दी। मुख्य अतिथि एवं संस्थान के अधिकारियों द्वारा छात्र छात्राओं को प्रतिभागी प्रमाणपत्र प्रदान किए गए। मंच संचालन सहायक प्रोफेसर सारिका गौतम एवं पारुल शर्मा द्वारा किया गया।


No comments:

Post a Comment

Popular Posts