बूढ़ी गंगा के अस्तित्व को बचाने के लिए आगे आया नेचुरल सांइसेंज

मेरठ। महाभारतकाल की साक्षी रही हस्तिनापुर की ऐतिहासिक धरोहर बूढ़ी गंगा के अस्तित्व को बचाने के लिए नेचुरल सांइसेज ट्रस्ट के चेयरमैन व कर्ण मंदिर के महंत ने गत गुरुवार की सुबह अनशन शुरू किया था। शाम को एसडीएम मवाना ने मौके पर पहुंचकर दोनों का अनशन समाप्त कराया। इस संबंध में एसडीएम को ज्ञापन भी सौंपा।
नेचुरल सांइसेज ट्रस्ट के चेयरमैन व असिस्टेंट प्रो. प्रियंक भारती व कर्ण मंदिर के महंत शंकर देव गुरुवार को बूढ़ी गंगा घाट पर अनशन शुरू कर दिया। उन्होंने बूढ़ी गंगा के पुनरूद्धार के लिए अधिकारियों से भी वार्ता की। इसके बाद भी कोई कार्रवाई न होने पर उन्हें अनशन का रास्ता अपनाना पड़ा। उधर, जानकारी पर शाम को एसडीएम मवाना अमित कुमार गुप्ता मौके पर पहुंचे। उन्होंने आश्वासन दिया कि वे उनके समस्त बिन्दुओं पर विचार कर जांच करेंगे। उन्होंने दोनों को पानी पिलाकर अनशन समाप्त कराया। इस मौके पर अरविद राणा, राजकुमार आदि रहे।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts