के के पब्लिक स्कूल में मनाया गया पृथ्वी दिवस


सरधना (मेरठ) शुक्रवार को ललित कलाओं को समप्रित अग्रणी संस्था संस्कार भारती’ द्वारा के. के. पब्लिक स्कूल में पृथ्वी दिवस के अवसर पर भू-अलंकरण (रंगोली) का बहुत सुंदर रेखांकन छात्र- छात्राओं द्वारा किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रजवलन के साथ किया गया । कार्यक्रम की अध्यक्षता डा0 मूलचन्द गुसता ने की। मुख्य अतिथि आचार्य नेमी सागर जैन इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्य विजय बहादुर सिंह ने की । विशिष्ट अतिथि के रूप में बाल रोग विशेषज्ञ डॉक्टर महेश सोम ने सभी बच्चों को भू-अलंकरण के विषय मे विस्तार पूर्वक विभिन्न जानकारी दी । साथ ही बताया कि हमे अपने आस-पास के वातावरण को स्वच्छ कैसे रखना चाहिये। संस्कार भारती भारतीय संस्कृति से जुड़ी लोक कलाओं  एवं संवर्द्धन करने के लिए प्रतिबद्ध है। छात्र-छात्राओ द्वारा बनायी गई रंगोली में प्रथम द्वितीय तृतीय एवं सांत्वना  पुरूस्कार दिये गए। अन्त मे स्कूल प्रबन्धक सुशील कुमार ने सभी अतिथियो का आभार व्यक्त किया और सभी को स्कूल की ओर से सम्मानित किया । कार्यक्रम मे स्कूल प्रधानाचार्य विकास जयरथ, संजय जैन आदि मुख्य रूप से उपस्थित रहे।




No comments:

Post a Comment

Popular Posts