सरधना से साजिद कुरैशी की रिपोर्ट-----

विश्व पृथ्वी दिवस पर महावीर में हुआ पौधारोपण


सरधना (मेरठ) महावीर एजुकेशनल पार्क पोहल्ली, में शुक्रवार को फार्मेसी विभाग द्वारा विश्व पृथ्वी दिवस मनाया गया। विश्व पृथ्वी दिवस के अवसर पर संस्थान के छात्रों द्वारा कॉलेज केंपस एवं उसके आसपास सड़क के किनारों पर पौधारोपण एवं जागरूकता रैली निकाली। जिसका उद्घाटन संस्थान के डायरेक्टर जनरल सतीश राघव, सीईओ डॉ आशीष बालियान, डायरेक्टर एडमिन विक्रांत यादव, डायरेक्टर अंकुश शर्मा, फार्मेसी विभाग के निदेशक डॉ अलीमुद्दीन सैफी एवं विभागाध्यक्ष बिजेंद्र कुमार द्वारा किया गया।


फार्मेसी विभाग के निदेशक डॉ अलीमुद्दीन सैफी ने सभी को संबोधित करते हुए कहा कि आज पूरे विश्व में विश्व पृथ्वी दिवस मनाया जा रहा है, जो विश्व में पृथ्वी को संरक्षित करने के लिए हर साल नए विषय के साथ 22 अप्रैल को मनाया जाता है। इस वर्ष विश्व पृथ्वी दिवस 2022 की थीम "इन्वेस्ट इन आवर प्लेनेट" रखी गई है। संस्थान के निदेशक अंकुश शर्मा ने पृथ्वी दिवस के अवसर पर उसके इतिहास पर प्रकाश डालते हुए बताया कि पृथ्वी दिवस मनाने की शुरुआत 22 अप्रैल 1970 को अमेरिकी सीनेटर एवं पर्यावरणविद गलार्ड नेल्सन ने की थी। आज पूरे विश्व में 194 देश विश्व पृथ्वी दिवस मना रहे हैं।  विभाग अध्यक्ष बिजेंद्र सिंह ने कहा कि मनुष्य की गलत गतिविधियों के कारण जलवायु परिवर्तन जैसे गंभीर समस्या उत्पन्न हो गई है, जिसमें वायु प्रदूषण सबसे महत्वपूर्ण घटक है, इसलिए पृथ्वी दिवस मना कर लोगों को पर्यावरण के प्रति जागरूक किया जा रहा है।


पौधारोपण कार्यक्रम में संस्थान के सभी छात्र छात्राओं द्वारा कॉलेज कैंपस एवं कैंपस के आसपास सड़कों के किनारों पर पौधा रोपण करते हुए एक जागरूकता रैली निकाली गई। इस अवसर पर संस्थान के रेनू चौधरी, आरती भाटी, इंदु मित्तल, नेत्रपाल सिंह, मीना शर्मा, आसिफ सैफी, मोहम्मद आसिफ, मीनाक्षी शर्मा, शिवा, अंबिका, राघव, नीरज कुमार हुसैन, मोहन, राघव, दीपक चौहान, अरविंद कुमार, वैभव, आकाश अमित कुमार विकास कुमार आदि सभी छात्र छात्राएं उपस्थित रहे।


No comments:

Post a Comment

Popular Posts