सरधना से साजिद कुरैशी की रिपोर्ट------
सभी धर्म के लोग सभी त्योहारों को मिलजुल कर भाईचारे के साथ मनाएं- सूरज पटेल
- कानून का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ होगी कठोर कार्रवाई
सरधना (मेरठ) ईद भाईचारे के साथ मानाने को लेकर सरधना थाना परिसर में उप जिलाधिकारी, पुलिस उपाधीक्षक, एवं थाना प्रभारी ने गणमान्य लोगों के साथ शांति समिति की बैठक की । इस अवसर पर लोगों ने सफाई व जलापूर्ति की व्यवस्था सुचारू कराये जाने की मांग के अलावा नगर में आवारा घूमने वाले सूअरों पर प्रतिबंध लगाये जाने की भी बात कही।
ईद उल फितर के त्यौहार को शांति पूर्ण व सोहार्द के साथ मनाने को लेकर उपजिलाधिकारी सूरज पटेल, सी ओ सरधना आर. पी. शाही, एवं थाना प्रभारी लक्ष्मण वर्मा ने थाना परिसर में क्षेत्र के गणमान्य
लोगों के साथ शांति समिति की बैठक की । उप जिलाधिकारी सूरज पटेल ने कहां की सरकार की गाइड लाइन के अनुसार ही त्योहारों को मनाए सभी लोग इस बात का ध्यान रखें के दूसरे धर्म के लोगों को किसी प्रकार की कोई परेशानी ना हो धार्मिक स्थलों पर लगे लाउड स्पीकरों की आवाज कम करके रखें । तेज आवाज अक्सर फसाद का कारण बनता है । यदि कोई कानून का उल्लंघन करता पाया जाएगा तो उसके खिलाफ कठोर कार्रवाई की जाएगी । सी ओ सरधना आर पी शही ने कहा कि किसी भी प्रकार की अफवाहों पर ध्यान ना दें । सोशल मीडिया पर पुलिस प्रशासन की पैनी नजर है । सोशल मीडिया पर किसी भी प्रकार का ऐसा फोटो या वीडियो वायरल ना करें जिससे किसी भी धर्म के व्यक्ति की भावनाओं को ठेस पहुंचती हो । यदि कोई ऐसा करता है तो उसके खिलाफ कठोर कार्रवाई अमल में लाई जाएगी । बैठक में लोगों ने बताया गया कि नगर में सूअरों की तादाद ज्यादा बढ़ गयी है हर गली
मोहल्ले में खुले घूमते रहते है । ईद के त्यौहार को देखते हुए उनपर प्रतिबंध लगाया जाना जरुरी है। यदि सूअर इस्लाम धर्म से जुड़े किसी भी व्यक्ति को छूकर निकल गया तो वह नापाक हो जायेगा । जिसकी वजह से उसे भारी
परेशानी का सामना करना पड़ेगा। बताया गया कि ईद के दिन लोगों को पानी की अधिक जरुरत होती है नगर पालिका जलापूर्ति व साफ सफाई पर विशेष ध्यान दे । एडवोकेट वीरेंद्र सैनी ने ईद के दिन मोटरसाइकिल पर स्टंट करने वाले युवाओं पर प्रतिबंध लगाए जाने की मांग उठाई। पश्चिमी उत्तर प्रदेश संयुक्त व्यापार मंडल के अध्यक्ष वीरेंद्र चौधरी ने कहा कि जिस प्रकार हिंदू भाई ईद पर कैंप लगाकर मुस्लिम भाइयों का स्वागत करते हैं उसी प्रकार मुस्लिम भाइयों को भी दीपावली पर आपसी भाईचारे को मजबूत करने के लिए इसी प्रकार कैंप लगाकर स्वागत करना चाहिए । सपा नेता मंजूर मलिक ने कहा कि सरधना नगर में पुरानी परंपरा के अनुसार सभी धर्म के लोग मिलजुलकर त्यौहार मनाते रहे हैं । महावीर जयंती पर मुस्लिम समाज के लोगों ने बकरीद के दिन रथ यात्रा का पुष्प वर्षा के साथ स्वागत किया था और अन्य त्योहारों में भी मुस्लिम समाज के लोग बढ़ चढ़कर हिस्सा लेते हैं। इस अवसर पर शहर काजी मोहम्मद शाकिर, फादर पाकीय नाथन, चेयर पर्सन शाहवेज अंसारी, पंकज जैन, ललित गुर्जर, राजीव जैन, ललित गुप्ता नागेंद्र राठी, हाफिज सुजाउद्दीन अंसारी, मौलाना मोहम्मद आरिफ मौलाना मोहम्मद आसिफ मौलाना अब्दुल समद मौलाना जावेद हाफिज मोहम्मद कामिल मुफ्ती जावेद हाजी अब्दुल वाहिद अंसारी शाहिद मलिक इमरान ठाकुर, लियाकत सैफी, नसीम खान दुर्वेशपुर, आदि मुख्य रूप से उपस्थित रहे।
No comments:
Post a Comment