दबंगों ने खेत व घर के रास्ते पर की तारबंदी, पीड़ित काट रहा अधिकारियों के चक्कर


- इंसाफ ना मिलने पर पीड़ित परिवार सहित 25 अप्रैल को करेगा अनशन



सरधना (मेरठ) सत्यवीर सिंह पुत्र जयवत सिंह ग्राम नगला आर्डर ने बताया उसकि कृषि भूमि खाता संख्या 111, 112, 113 जिसमें बाग आबादी और जोत की भूमि स्थित नंगला ऑर्डर में है। विपक्षीगण पुष्पेन्द्र पुत्र सत्तु, भुपेन्द्र पुत्र सत्तू निवासी ग्राम अटेरना जो दबंग व मुठमर्द है इसलिए उस के बाग को अवैध रूप से काटने की फिराक में है तथा जोर-जबरदस्ती करके उसके चक व घर के रास्ते पर तारबन्दी कर रास्ता बन्द कर दिया है। वह अपने चक व घर पर आ जा नहीं सकता।


सतवीर ने बताया कि खेत व घर का रास्ता अवरुद्ध एवं बाग काटने से रोके जाने हेतु कई बार प्रार्थना पत्र तहसील के अधिकारियों व अन्य जगह प्रेषित किए परन्तु आज तक मौके पर कार्यवाही विपक्षीगणों के विरुद्ध नहीं हुई है। इसलिए उनके हौंसले बुलन्द हैं। तहसीलदार नटवर सिंह द्वारा प्रार्थी के प्रकरण का वाद न्यायालय में विचाराधीन होते हुए भी जानबूझकर प्रार्थी के बाग को फर्जी तरीके से कटवा दिया गया है, जबकि बाग में मौजूद हरे फलदार वृक्षों को कानूनन नहीं काटा जा सकता । रास्ता न खुलने व बाग के हरे पेड़ काटने पर विपक्षी के विरुद्ध कार्यवाही न होने से परेशान होकर अब वह मजबूरी वश 25 अप्रैल 2022 को परिवार सहित आमरण अन्शन करने के लिए मजबूर होगा, जिसकी जिम्मेदारी शासन-प्रशासन की स्वयं की होगी।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts