सरधना से साजिद कुरैशी की रिपोर्ट--------

आजादी के अमृत महोत्सव के तहत जांबाज शहीदों के परिजनों को किया गया सम्मानित

सरधना (मेरठ) आजादी के अमृत महोत्सव के तहत माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आह्वान पर 1962, 1965, 1971, व 1999, कारगिल युद्ध में शहीद हुए सैनिकों के परिवारों को सम्मानित किया गया। 70 यूपी बटालियन एनसीसी मेरठ व आचार्य नेमी सागर जैन इंटर कॉलेज सरधना के तत्वाधान में सरधना के राम भवन में आयोजित कार्यक्रम में सरधना क्षेत्र के 12 शहीदों के परिवारों को सम्मानित किया गया। कार्यक्रम का प्रारंभ कैडिट खुशी ने देशभक्ति पर आधारित वंदना की प्रस्तुति के साथ किया । इस दौरान देशभक्ति पर आधारित विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम एनसीसी कैडेट्स ने प्रस्तुत किए। देश की सुरक्षा के लिए विभिन्न लड़ाईयों (युद्ध) में शहीद हुए शिवराज सिंह, मामचंद शर्मा, बलबीर, आसे, धर्म सिंह, विक्रम सिंह, धीरा, इकबाल सिंह, रामपाल सिंह, सेवाराम, दीपक कुमार, व चंद्रपाल सिंह के परिवारों को 70 यूपी बटालियन के कमांडिंग अफसर कर्नल मनीष धवन, प्रशासनिक अधिकारी कर्नल मन्नू कुमार, सूबेदार मेजर कृष्ण कुमार, विद्यालय के प्रधानाचार्य विजय बहादुर सिंह व एनसीसी अफसर कैप्टन मानिक चंद जैन ने प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया। कमांडिंग अफसर कर्नल मनीष धवन ने सभी शहीदों के चित्र पर माल्यार्पण कर उन्हें श्रद्धांजलि दी । उन्होंने कहा कि देश में पहली बार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ऐसे परिवारों को सम्मानित करने का निर्णय लिया। जिनके लाडलों ने अपने प्राणों की आहुति देकर देश को सुरक्षित रखने का काम किया। उन्होंने सभी शहीद परिवारों को आश्वासन दिया कि जब भी हमारी किसी कार्य के लिए आवश्यकता हो हम हमेशा तत्पर रहेंगे । अंत में विद्यालय के प्रधानाचार्य विजय बहादुर सिंह ने सभी का आभार व्यक्त किया । कार्यक्रम का संचालन कैप्टन मानिक चंद जैन ने किया। इस अवसर पर सूबेदार गौरीदत्त मुथप्पा, बिशंभर सिंह, उदय कांत, राजवीर राठी, पंकज कौशिक, यशवीर सिंह, अतुल गोयल, विभोर जैन, ज्ञान प्रकाश, संगीत सोम, निशांत, तुषार, मोहित त्यागी, प्रिंस चौहान, आयुषी, मीना, निशी, आदि मुख्य रूप से उपस्थित रहे। 

आपको बतादें कि थाना दौराला क्षेत्र के रहने वाले गांव चिरोड़ी निवासी राज सिंह, बलवीर सिंह, चिरोड़ी के ही धर्म सिंह, धीरा,व इकबाल सिंह, गांव बबकपुर के मामचंद शर्मा, गांव सलावा के आसे, गांव छुर के विक्रम सिंह, छुर के ही इंद्रपाल, गांव खेड़ा के रामपाल सिंह, खेड़ा के ही दीपक कुमार, गांव मुल्हेड़ा के सेवा राम, ने देश पर अपनी जान निछावर करते हुए शहादत पाई है। उक्त सभी शहीदों के परिजनों को सरधना के रामलीला मैदान में सम्मानित किया गया।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts