पुर्व उपाध्यक्ष सुनील वाधवा व पुर्व पार्षद कैन्ट बोर्ड के नये सीईओ से मिले, दी बधाई
मेरठ। शनिवार को छावनी परिषद कार्यालय में कैन्ट बोर्ड के पूर्व उपाध्यक्ष एवं भाजपा नेता पिंटू वाधवा व पार्षद अनिल जैन नीरज राठौर बुशरा कमाल के पति अजमल कमाल एवं रीनी जैन के पति अन्नत जैन छावनी परिषद कार्यालय पहुंचे।उन्होंने छावनी परिषद के नये मुख्य अधिशासी अधिकारी हरेंद्र सिंह से शिष्टाचार मुलाकात करते हुए गुलदस्ता भेंट किया और बधाई दी। इस दौरान सुनील वाधवा ने कैन्ट क्षेत्र में सडक मरम्मत पेयजल व अन्य समस्याओं से जुझ रही कैन्ट की जनता के मुद्दों पर चर्चा की। इस अवसर पर कई वर्षों से बर्खास्त चल रहे कैन्टबोर्ड चीफ इंजीनियर अनुज सिंह भी मौके पर मौजूद रहे, आपको बता देंं बीते शुक्रवार को डीईओ हरेंद्र सिंह को अतिरिक्त सीईओ चार्ज दिया गया । चार्ज लेते ही हरेंद्र सिंह ने एम ए जफर को बडे बाबू एवं मीडिया प्रभारी के पद पर आसीन किया तथा कैन्ट की जनता को हर संभव मदद की बात कही।
हालांकि श्री जफर इससे पुर्व भी इस पद पर रहे चुके है। जफर ने बताया छावनी परिषद सीईओ हरेेंंद्र सिंह प्रतिदिन समय 12:00 से 1:00 तक छावनी परिषद की जनता की समस्याएं सुनेंगे।
No comments:
Post a Comment