विश्व जल संरक्षण दिवस के रूप में वृक्षारोपण किया
मेरठ: जनहित फाउन्डेशन व सीडीबीएल ,अनहाउजर बुश इनबेव प्रा0 लि0 द्वारा 22 मार्च से 2 अप्रैल तक विश्व जल संरक्षण दिवस के रूप में मनाया गया आज इस के समापन के उपलक्ष मे ग्राम खेडा के कम्पोजिट विद्यालय, सरधना मेरठ मे वृक्षारोपण किया गया। इस कार्यक्रम मे जनहित फाउन्डेशन मेरठ की निदेशिका श्रीमति अनिता राणा व अनहाउजर बुश प्रा0 लि0 से राजेश पाण्डे क्वालिटी मैनेजर, चन्द्र प्रकाश एन्वायरमेन्ट मैनेजर, आशीष चौहान लोजीस्टिीक मैनेजर, कुलवीर सिंह एचआर मैनेजर, स्वाति गोयल एचआर रिप्रेजेंटेटिव, राजेश जोशी टीएस रिप्रेजेंटेटिव इत्यादि उपस्थित रहे। ग्राम खेडा के ग्राम प्रधान पति श्री कपिल सोम और स्कूल प्रधानाचार्य रघुराज सिंह और विद्यालय के सभी शिक्षक और अंगनवानी कार्यकर्ती भी कार्यक्रम मे उपस्थित रहे। सभी ने मिलकर स्कूल प्रागण मे अशोक, मोरपंखी, पाम, फाइकस पाण्डा आदि के पौधे लगाये गये। श्रीमति अनिता राणा द्वारा स्कूल के बच्चो को जल संरक्षण, वृक्षो की महत्ता के विषय मे विस्तार पूर्वक बताया गया। कंपनी सीडीबीएल अनहाउसर बुश इन्बेव प्रा. लिमिटेड की तरफ से राजेश पांडे जी ने बच्चो को जल की एक एक बूंद बचाने का संदेश दिया। जनहित फाउन्डेशन के सहयोग के लिए श्रीमति अनिता राणा द्वारा ग्राम प्रधान वंदना कपिल सोम व स्कूल हैड मास्टर श्री रद्युराज सिहं को भी सहयोग के लिए मोमेन्टो देकर सम्मानित किया गया।
No comments:
Post a Comment