महंगाई पर लगाम के लिये अनोखा प्रदर्शन
वाहनों को जमीन पर लिटा कर शिव सेना ने श्रद्धांजलि दी
मेरठ। विधान सभा चुनाव के समाप्त होने पर सातवे आसमान पर पहुंची महंगाई को लेकर शिव की मेरठ इकाई ने अनोखा विरोध प्रदर्शन मेरठ के कमिश्नरी पार्क किया। दुपहिए वाहनों को सडक पर लिटा कर उन्हें श्रद्धांजलि देते हुए महंगाई पर लगाम कसने की मांग की है।
कमिश्नरी पार्क पर विरोध प्रदर्शन करते हुए महानगर प्रमुख मोहित त्यागी ने बताया कि विधानसभा चुनाव के समाप्त होने के बाद डीजल, पेट्रोल, एलपीजी,सीएनजी व पीएनजी के दामों में लगातार वृद्धि हो रहीहै। जिसके कारण आम आदमी को जीवन गुजर करना दूभर हो गयाहै। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार की गलत नीतियों के कारण इन चीजों पर दाम लगातार बढ़ रहे है। जिससे समस्त खाद्यान वस्तुएं एवं मालभाडे की कीमतें भी आसमान छू रही है। उन्होंने केन्द्र सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि केंद्र सरकार पूंजीपतियों को लाभ पहुंचा रही है। आज अडानी एशिया का नम्बर व उद्योगपति बन गया है। उन्होंने कहा यदि महंगाई इसी रफ्तार से बढ़ती रही तो सभी वर्ग का आज जनजीवन अस्त व्यस्त हो जाएगा।मजबूर होकर लोग आत्महत्या के लिये विवश हो जाएंगे।उन्होंने कहा अभी तो छोटे वाहनों को सड़क पर लिटा कर श्रद्घाजंलिदीहै।हालात नहीं सुधरे तो बड़े वाहनों की श्रद्धांजलि दी जाएगी। प्रदर्शन करने वालों मेंं धर्मपाल सिंह तोमर, पवन पार्चा,डॉ विनीत जैन, राकेश राजपूत , राजेश,अमित भारती आदि मौजूद रहे।


No comments:
Post a Comment