आईआईएमटी विश्वविद्यालय द्वारा नि:शुल्क रक्त समूह जांच शिविर का आयोजन

मेरठ। आईआईएमटी विश्वविद्यालय के स्कूल ऑफ़ लाइफ साइंसेज ऐण्ड टेक्नोलॉजी विभाग ने मेरठ स्थित रजपुरा गांव के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र (पीएचसी)  में नि:शुल्क रक्त समूह जांच शिविर का सफलतापूर्वक आयोजन किया। इस शिविर  को पीएचसी रजपुरा के प्रशासनिक विभाग के अथक सहयोग से सफल बनाया गया था। सुभाष इंटर कॉलेज, राजपुरा के विधार्थी ,  सामुदायिक केंद्र मे उपस्स्थि मरीज, आगंतुक, चपरासी, ग्रामीणो सहित कुल 105 रक्त समूह परीक्षण किए गए। शिविर का संचालन प्रो मुक्ता शर्मा उप डीन स्कूल ऑफ़ लाइफ साइंस और डॉ गरिमा भरतरिया एसोसिएट प्रोफेसर  के मार्गदर्शन में किया गया।  प्रो नवनीत शर्मा डीन स्कूल ऑफ़ लाइफ साइंस ने कहा की इस प्रकार की समाजिक गतिविधिया   छात्र - छात्राओ के विकास के लिए आवश्यक है।  इस शिविर में स्कूल ऑफ लाइफ साइंसेज एंड टेक्नोलॉजी के कुल 22 छात्र- छात्राओं  ने भाग लिया । आईआईएमटी विश्वविद्यालय  के विधार्थियों  ने रजपुरा के बच्चों  को ब्लड  ग्रुप के प्रकार और उसकी महत्ता के बारे मे जानकारी भी दी।
 गांव रजपुरा के निवासियों ने बहुत ही उत्साह के साथ अपने ब्लड ग्रुप की जांच करवाई और  आईआईएमटी विश्वविद्यालय की टीम को धन्यवाद दिया।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts