सीएमओ ने किया खुर्जा दो अस्पतालों का निरीक्षण

-स्वास्थ्य कर्मियों को दिए आवश्यक दिशा-निर्देश  अनुपस्थित मिलने पर एक कर्मी का मानदेय रोका


बुलंदशहर : सोमवार को मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने खुर्जा के दो अस्पतालों का औचक निरीक्षण किया। जहां सीएमओं ने स्वास्थ्य कर्मियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। वहीं एक कर्मी के अनुपस्थित मिलने पर उसका मानदेश रोकने के निर्देश भी दिए।

मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा. वीके सिंह ने सोमवार को खुर्जा के दो अस्पताल का औचक निरीक्षण किया। सीएमओं जंक्शन मार्ग स्थित राजकीय महिला चिकित्सालय में पहुंच गए। जहां उन्होंने अस्पताल में साफ-सफाई व्यवस्था का जायजा लिया। साथ ही दवाओं का भौतिक निरीक्षण किया। साथ ही अभिलेखों का भी निरीक्षण करते हुए कर्मियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। जिसके बाद वह जंक्शन स्थित प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर पहुंचे। जहां केंद्र का निरीक्षण करते हुए उन्होंने साफ-सफाई व्यवस्था पूरी तरह से दुरुस्त रखने के लिए कर्मियों को आदेशित किया। जहां उन्होंने कहा कि अस्पताल पर आने वाले प्रत्येक मरीज को स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध कराई जाए। निरीक्षण के दौरान उन्हें एक कर्मी अनुपस्थित मिला। जिसको लेकर उन्होंने जानकारी जुटाई और उनका मानदेय रोकने के निर्देश दिए। सीएमओ के निरीक्षण से अस्पतालों में अफरातफरी का माहौल दिखाई दिया।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts