खंडवा आकर विवादों में घिरीं अमिषा पटेल
खंडवा। मध्य प्रदेश के खंडवा में फिल्म अभिनेत्री अमिषा पटेल एक कार्यक्रम में हिस्सेदारी को लेकर विवादों में आ गई हैं। फिल्म तारिका अमिषा पटेल के प्रशसंकों में इस बात को लेकर नाराजग़ी है कि लाखों रुपया लेकर वह यहां 23 अप्रैल को फिल्म स्टार नाइट में भाग लेने आईं, लेकिन मात्र पांच मिनट स्टेज करने के बाद प्रस्तुति देकर चली गईं। कार्यक्रम से निराश लोगों ने पुलिस में अमिषा के खिलाफ एक शिकायती आवेदन दिया है, जिसमें उनके विरुद्ध धोखाधड़ी करने का मामला दर्ज करने का अनुरोध किया है।उधर, अमिषा पटेल ने इस मामले में ट्वीट करते हुए आयोजकों पर बहुत खऱाब इंतज़ाम का आरोप लगाते हुए कहा कि वहां मेरे जीवन को ख़तरा महसूस हुआ, खंडवा पुलिस का धन्यवाद जिसने मुझे सुरक्षा दी। फिल्म अभिनेत्री अमिषा पटेल खंडवा के नवचंडी मेले में आयोजित फिल्म स्टार नाईट में शामिल होने 23 अप्रैल की रात आई थी। कोरोना के प्रतिबंधों के चलते यह आयोजन दो वर्षो से नहीं हो पा रहा था।
इस बार स्थितियां सामान्य होने के चलते लोगों में इस आयोजन को लेकर बहुत उत्साह था। यह शहर का प्रतिष्ठित मंच है। दो दशकों से देश के अनेक नामचीन कलाकार प्रस्तुति दे चुके हैं, जिसमें हेमामालिनी से लेकर मीनाक्षी शेषाद्रि तक कई कलाकारों ने यादगार प्रस्तुतियां दी हैं। इस आयोजन को मां नवचंडी देवीधाम के महंत बाबा गंगाराम निजी स्तर पर करते हैं, जो शहर के तमाम दर्शकों के लिए नि:शुल्क होता है। इस बार के आयोजन के आकर्षण का केंद्र फिल्म अभिनेत्री अमिषा पटेल थी, जिनके प्रदर्शन से दर्शकों में भारी निराशा हुई।
No comments:
Post a Comment