स्वास्थ्य मेलों का उठाएं लाभः जिलाधिकारी

ब्लॉक स्तरीय स्वास्थ्य इकाइयों पर 18 से 23 अप्रैल के मध्य होगा आयोजन 

स्वास्थ्य मेलों में जनकल्याणकारी योजनाओं से जन सामान्य को किया जाएगा लाभान्वित

स्वास्थ्य एवं अन्य सहयोगी विभाग  स्टाल लगाकर जन कल्याणकारी योजनाओं के बारे में देंगे  जानकारी


नोएडा, 16 अप्रैल 2022। जिलाधिकारी सुहास एलवाई ने समस्त जनपद वासियों का आह्वान किया है कि आजादी के  अमृत महोत्सव के तहत ब्लॉक स्तरीय स्वास्थ्य इकाइयों पर आयोजित होने वाले स्वास्थ्य मेलों में अधिक से अधिक संख्या में पहुंचकर उसका लाभ उठाएं। जनपद में इन मेलों का आयोजन 18 से 23 अप्रैल के मध्य होगा। उन्होंने कहा है कि प्रदेश सरकार द्वारा संचालित जन कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी सभी तक आसानी से पहुंच सके, इसके लिए मेलों में स्वास्थ्य एवं अन्य सहयोगी विभागों के द्वारा अपने-अपने विभागों में संचालित योजनाओं के संबंध में स्टाल लगाकर विस्तार पूर्वक  जानकारी उपलब्ध कराई जाएगी। 

गौतम बुद्ध नगर की समस्त ब्लॉक स्तरीय स्वास्थ्य इकाइयों पर 18 से 23 अप्रैल के मध्य ब्लॉक स्तरीय स्वास्थ्य मेलों का आयोजन किया जायेगा, जिसमें स्वास्थ्य विभाग के द्वारा स्टाल लगाकर मातृ - शिशु स्वास्थ्य, परिवार कल्याण, संचारी एवं गैर संचारी रोग संबंधी सेवाएं प्रदान की जाएंगी तथा नेत्र बधिरता एवं ओरल हेल्थ संबंधी जांच एवं चिकित्सकीय परामर्श प्रदान किया जाएगा। इसी के साथ स्वास्थ्य मेलों में अन्य सहयोगी विभाग खाद्य विभाग, युवा कार्यक्रम एवं खेल विभाग, आयुष विभाग, शिक्षा विभाग, संस्कृति विभाग, महिला एवं बाल कल्याण विकास विभाग, ग्रामीण एवं शहरी विकास विभाग, दिव्यांग कल्याण विभाग तथा आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना, स्टेट एजेंसी फॉर कम्प्रीहेन्सिव हेल्थ इंश्योरेंस स्कीम (साचीज) के द्वारा स्टॉल लगाकर अपने-अपने विभागों में संचालित जन कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी विस्तार पूर्वक  आम नागरिकों को दी जाएगी, ताकि प्रत्येक पात्र लाभार्थी तक प्रदेश सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ पहुंच सके। जिलाधिकारी ने समस्त संबंधित विभागीय अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा है कि ब्लॉकों में स्वास्थ्य मेलों का आयोजन मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के महत्वपूर्ण कार्यक्रमों में से एक है, इसीलिए समस्त विभागीय अधिकारी समय रहते सभी तैयारियां पूर्ण करें और अपने-अपने विभागों में संचालित जन कल्याणकारी योजनाओं का लाभ आम नागरिकों तक पहुंचाएं। 

आजादी के  अमृत महोत्सव के तहत जनपद गौतम बुद्ध नगर के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र दादरी पर 18 अप्रैल, जेवर पर 21 अप्रैल, दनकौर पर 22 अप्रैल तथा बिसरख पर 23 अप्रैल को स्वास्थ्य मेलों का आयोजन किया जाएगा।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts