विश्व पृथ्वी दिवस पर किया गया पोस्टर  एवं भाषण प्रतियोगिता का आयोजन 

Meerut-

शोभित  इंस्टिट्यूट ऑफ़ इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी डीम्ड टू बी यूनिवर्सिटी के  स्कूल ऑफ बेसिक एंड अप्लिएड् साइंसेस विभाग द्वारा  इंटरनेशनल अर्थ डे का थीम है 'Invest In Our Planet' (मतलब ये हुआ कि सभी लोग साथ आएं और धरती और उसकी जैव विविधता को बचाने का कार्य करें) विश्व पृथ्वी दिवस  का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो डॉक्टर अजय राणा द्वारा दीप प्रज्वलित कर किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत में विभाग की डायरेक्टर प्रोफेसर डॉ राकेश कुमार जैन सभी अतिथियों का स्वागत  किया गया।  विश्व पृथ्वी के अवसर पर  इंजीनियरिंग के छात्रों द्वारा विभिन्न प्रकार के पोस्टर प्रस्तुत किए गए जिसमें  48 से अधिक विधार्थी ने भाग लिया . जिसमे छात्र सिद्धार्थ के द्वारा बनाया गया पोस्टर मुख्य आकर्षण  का  केंद्र रहा उसने पोस्टर के माध्यम से बताया की कैसे हम आपने भविष्य के साथ खिलवाड कर रहे है  ।

कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए विश्वविद्यालय के कुलपति  का ने छात्रों द्वारा बनाए गए  पोस्टर की सराहना करते हुए छात्रों का उत्साहवर्धन किया  तथा उन्होंने छात्रों को निरंतर पर्यावरण के क्षेत्र में नवाचार को बढ़ाने पर बल दिया। उन्होंने कहा कि छात्रों द्वारा बनाए जा रहे विभिन्न प्रकार के  छोटे-छोटे कदम और प्रोग्राम आगे चलकर जागरूक करेंगे । इसलिए हमें निरंतर प्रयासरत रहने की आवश्यकता है और कुछ नया करने की आवश्यकता है। छात्रों को निरंतर विज्ञान प्रदर्शनी, विज्ञान से जुड़े वेबीनार और सेमिनार और विज्ञान से जुड़ी क्विज कंपटीशन  मैं सहभागिता करने की आवश्यकता है। पानी की महत्वा तथा उसके बढ़ते प्रदूषण पर चर्चा की तथा बताया कि आजकल  पृथ्वी का टुकडा खरीदने के लिए हमें करोड़ो खर्चा करने पड़ रहे है ऐसे ही दवाईया के पैसे बढ़ गए हैं क्युकि हम मॉडल तो हो रहे है लेकिन आपने पर्यावरण को दूषित करते जा रहे हैं। उन्होंने कहा अगर आज हम लोग नही सुधरे तो आने वाली पीढी का भविष्य खराब कर देंगे पीने को पानी नही होगा सांस लेने के लिए हवा नही होगी. उन्होंने साथ के साथ कहा की अब हम लोग मिलकर पेड़ लगाए जिससे कि पर्यावरण मे सुधार आये ।

विश्व पृथ्वी दिवस पर अलग-अलग विभागों के  सौ से अधिक छात्रों ने अलग-अलग  भाषण प्रतियोगिता एवं पोस्टर प्रतियोगिता मैं सहभागिता की। पोस्टर प्रतियोगिता  मे सिद्धार्थ बी. टेक (सीएस) प्रथम पुरस्कार,  सरगम तिवारी, बी.टेक। (सीएस) द्वितीय पुरस्कार, और  संयुक्त रूप से  ज़ोया रहैल्, बी.टेक (सीएस),  शुभम कश्यूप् बी.टेक (सीएस) तीसरी पुरस्कार प्राप्त किया । भाषण प्रतियोगिता  मे  सिद्धार्थ बी. टेक (सीएस) प्रथम पुरस्कार, एम एन अक्षया बी.टेक (सीएस) द्वितीय पुरस्कार , ज़ोया रहैल्, बी.टेक (सीएस), और  तीसरी पुरस्कार  प्राप्त किया ।

 कार्यक्रम के अंत में मुख्य अतिथि कुलपति प्रोफेसर अजय राणा ने सभी  विजेता प्रतिभागियों को पुरस्कार एवं प्रमाण पत्र वितरित  करते हुए  उन्होंने छात्रों एवं शिक्षकों को निरंतर समय के साथ चलने के लिए प्रोत्साहित किया और सफल कार्यक्रम के लिए सभी को बधाई दी। कार्यक्रम का संचालन  छात्रा जोया रोहिल और सरगम तिवारी द्वारा किया गया। कार्यक्रम के मुख्य संयोजक विभाग के प्रोफेसर शमशाद हुसैन रहे। डॉ ज्योति शर्मा ने धन्यवाद ज्ञापित किया उन्होंने सभी विभाग के छात्रों का उत्साह वर्धन किया।

कार्यक्रम के अंत मै पौधा रोपण किया गया जिसमें  छात्र और अध्यापक ने  100 से अधिक पेड़ लगाने की सपथ ली

कार्यक्रम को सफल बनाने में कुलसचिव कुलसचिव डॉ गणेश भारद्वाज, डॉ अनिल कुमार , डॉ ज्योति शर्मा,  डॉ तरूण कुमार शर्मा,  डॉ शैल ढाका, डॉ दिव्या प्रकाश, डॉ अनिकेत कुमार, डॉ एवगेनिया, डॉ नंदिता त्रिपाठी, डॉ दीपिका अरोड़ा, डॉ नेहा याज़ुर्वेदी, अभिनव पाठक, डॉ ममता बंसल, रमन कौशिक  एवं छात्रों का विशेष सहयोग रहा।  

No comments:

Post a Comment

Popular Posts