शावक के पास आकर लौट गई मादा तेंदुआ भेजा जाएगा चिड़ियाघर

मेरठ। मेरठ में मिले शावक को उसकी मां यानी मादा तेंदुए ने आखिरकार नहीं अपनाया। डीएफओ राजेश कुमार और विशेषज्ञों का मानना है कि शावक से इंसानी गंध आने के कारण ऐसा हुआ है। रविवार और सोमवार रात में मां कई बार शावक तक पहुंचीएलेकिन उसे अपनाया नहीं। अब शावक को चिड़ियाघर भेजा जाएगा।

किठौर और परीक्षितगढ़ के जंगल में गन्ने के खेत से मिले शावक को शनिवार रात में किसान उठाकर घर ले आया था। रविवार और सोमवार रात में वन विभाग की टीम ने शावक को उसकी मां से मिलाने की कोशिश कीए लेकिन सफलता नहीं मिली। दरअसल वन विभाग की टीम की कोशिश थी कि किसी भी सूरत में शावक को मां लेकर चली जाए। मादा तेंदुआ कई बार सावक के पास आईएलेकिन उसे अपनाया नहीं। डीएफओ मेरठ राजेश कुमार और वन्य जीव विशेषज्ञों का मानना है कि शावक से इंसानी गंध आने के कारण मां ने शावक को नहीं अपनाया। इंसानी गंध आने के बाद शावक को मादा तेंदुआ नहीं अपनाती है। डीएफओ अब शावक को चिड़ियाघर भेजने के लिए लखनऊ मुख्यालय से इजाजत मांगेंगे। इसके बाद शावक को चिड़ियाघर भेजा जाएगा।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts