हरी मिर्च के दाम आसमान पर

 टमाटर और प्याज भी बजट से बाहर

मेरठ। चैत्र नवरात्र व्रत के मौसम में महंगाई और सब्जियों के दाम ने लोगों को बुरी तरह तोड़कर रख किया है। पेट्रोल डीजल के दामए एलपीजी सिलेंडर कीमतएसरसों तेल के बाद अब हरी मिर्च टमाटर और प्याज की बढ़ती कीमतों ने रसोई का बजट बिगाड़ दिया। हरी मिर्च इस समय 150 रुपये प्रति किग्रा तक पहुंच गई है। सब्जी बाजार में सब्जी के साथ अब मुफ्त का हरा मिर्च मिलना बंद हो गया है।

प्याज के दाम 50.60 रुपए प्रति किलो तक पहुंच गए हैं। जबकि टमाटर के दाम शहरों में अलग-अलग हैं। कुछ महानगरों में तो यह 70- 80 रुपए किलो तक बिक रहा हैं। एक सप्ताह पहले जो टमाटर 30 रुपये किलो मिल रहा था वह अब मेरठ में ही लगभग दोगुनी कीमत पर मिल रहा है। वहीं प्याज के दाम भी इस व्रत के मौसम में काफी बढ़ गए है। प्याज के दाम में प्रति किलोग्राम 10-15 रुपए का इजाफा हुआ है। टमाटर के दाम तो पिछले एक महीने में 50 प्रतिशत तक बढ़े हैं। मेरठ सब्जी मंडी में इस समय हालांकि सभी सब्जियों के दाम काफी बढ़े हुए हैं। लोग सब्जी खरीदने जाते हैं लेकिन जब उनको इसके भाव पता चलते हैं तो बिना सब्जी लिए उल्टे पैर घर लौट रहे हैं।

टमाटर और प्याज के दाम में आई बड़ी तेजी की वजह पेट्रोल डीजल के आसमान छूते दाम और मानसून के दिनों में हुई महाराष्ट्र व कर्नाटक में भारी बरसात को माना जा रहा है। सब्जियों के दाम बढऩे से आने वाले दिनों में इसका असर खरीदारी पर पड़ सकता है।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts