सरधना से साजिद कुरैशी की रिपोर्ट------

डबल इंजन की सरकार में सरधना का भी होगा डबल विकास - सोमेंद्र तोमर


सरधना (मेरठ) सरधना विकास समिति द्वारा सरधना के रघुवीर सदन में ऊर्जा मंत्री डॉ सोमेंद्र तोमर का स्वागत कार्यक्रम रखा गया मंत्री बनने के बाद पहली बार सरधना पहुंचे सोमेंद्र तोमर सूर्य देव त्यागी के आवास पर मीडिया कर्मियों से रूबरू हुए ऊर्जा राज्यमंत्री डॉ. सोमेंद्र तोमर ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में सबका आभार जताते हुए अपनी प्राथमिकताओं को गिनाया। उन्होंने कहा कि मेरठ क्रांतिकारियों की भूमि है देश को आजाद कराने में मेरठ की धरती सही आवाज उठाई गई थी क्रांति की नगरी में भरपूर ऊर्जा है। क्षेत्र में बहुत तेजी से विकास होगा। मंत्री डॉ सोमेंद्र तोमर ने कहा कि मैं साधारण परिवार से आया है। सबने मुझे इस मुकाम तक पहुँचाया है। उन्होंने कहा कि देश के प्रधानमंत्री मोदी जी और प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी जी चारों ओर विकास की गंगा बहा रहे हैं। उन्होंने मेरठ जिले को खेल विश्वविधालय का शिलान्यास करके एक बड़ी सौगात दी है जिसके  बाद मेरठ खेल नगरी के रूप में जाना जाएगा। उन्होंने कहा कि मुझे जो ज़िम्मेदारी मिली है, उसको मेहनत से और सबक के सहयोग से पूरा करूंगा। उन्होंने कहा कि ऊर्जा विभाग में कोई भी पैसा लेगा तो उसके खिलाफ सख्त कार्यवाही होगी। एक नम्बर जारी किया जाएगा, जिस पर लोग भष्टाचार की शिकायत कर सकेंगे।


सोमेंद्र तोमर ने कहा कि 2017 से बिजली विभाग में शुरू हुआ बदलाव 2027 तक भी जारी रहेगा। वेस्ट यूपी राजनीति का केंद्र है, मेरठ में अपार संभावनाएं है। अंग्रेज़ों के कालखंड के बाद भाजपा सरकार ने मेरठ में सबसे ज़्यादा विकास किया है। ऊर्जा विभाग के द्वारा मेरठ को आगे ले जाएंगे। मेरठ को यूपी का नंबर एक ज़िला बनाने का प्रयास होगा। किसानों तक उनकी सुविधा अनुसार बिजली पहुचाने की कोशिश करेंगे। 100 दिन में एक नया बदलाव दिखाई देगा। सरधना का डबल इंजन की सरकार में डबल डेवलपमेंट किया जाएगा मुजफ्फरनगर के सांसद एवं केंद्रीय मंत्री संजीव बालियान का भी सरधना क्षेत्र में आना जाना है उनका यह कार्य क्षेत्र है उधर मेरठ जनपद का कस्बा होने के के कारण हम भी सरधना पर विशेष नजर बनाते हुए इसके विकास में चार चांद लगाने का पूरा प्रयास करेंगे इस अवसर पर सूर्य देव त्यागी के अलावा भाजपा जिला अध्यक्ष विमल शर्मा आगा एनुद्दीन शाह, राजीव जैन पंकज जैन विनोद जैन समर क़ुरैशी जीशान कुरैशी डॉ महेश सोम डॉ ओमकार पुंडीर आदि मुख्य रूप से शामिल रहे।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts