ऊर्जा मंत्री सोमेंद्र तोमर का सरधना में किया गया भव्य स्वागत

  (सरधना से साजिद कुरैशी की रिपोर्ट)

सरधना (मेरठ) सरधना विकास समिति की ओर से ऊर्जा राज्यमंत्री सोमेंद्र तोमर का भव्य स्वागत समारोह आयोजित किया गया । स्वागत समारोह कार्यक्रम का आयोजन नगर मेला रामलीला रोड स्थित रघुवीर सदन में किया गया। सरधना विकास समिति के अध्यक्ष सूर्य देव त्यागी ने कार्यक्रम की अध्यक्षता की तथा संचालन संजीव गुप्ता ने किया । कार्यक्रम में ऊर्जा मंत्री सोमेंद्र तोमर के साथ भाजपा जिलाध्यक्ष विमल शर्मा पूर्व जिला अध्यक्ष अनुज राठी का सरधना संयुक्त व्यापार मंडल अध्यक्ष धनपाल जैन नीरज गुप्ता भाजपा नगर मंडल अध्यक्ष राजीव जैन विनोद जैन समर क़ुरैशी, समाजसेवी शरद त्यागी, अनुज त्यागी, जीशान कुरैशी, आगा एनुद्दीन शाह, एडवोकेट मलखान सैनी, बाल रोग विशेषज्ञ डॉक्टर महेश सोम, रमनदीप चौधरी, हिमालय हॉस्पिटल के संचालक डॉ ओमकार पुंडीर, सचिन चौधरी अहमदाबाद, जिला पंचायत सदस्य सुनील कुमार आक्खेपुर, दीपक शर्मा, सरधना व्यापार मंडल अध्यक्ष पंकज जैन, ललित गुप्ता संजीव पवार आदि ने फूल मालाओं से भव्य स्वागत किया । ऊर्जा मंत्री सोमेंद्र तोमर ने सभी को पार्टी की नीतियों से अवगत कराया । उन्होंने कहा कि यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में हमारा भारत व उत्तर प्रदेश निरंतर प्रगति की ओर अग्रसर हो रहा है अगर मेरठ की बात करें तो मेरठ दिल्ली एक्सप्रेस हाईवे मेट्रो रेल तथा रिंग रोड तथा मेरठ में हवाई सेवा की शुरूआत वर्ष 2024 तक पूरी करने का प्रस्ताव है । मंत्री सोमेंद्र तोमर ने कहा कि माननीय योगी जी के द्वारा सरधना में खेल यूनिवर्सिटी की स्थापना की गई । उन्होंने कहा कि अपने विभाग की आगामी योजनाओं में मेरठ जिले को बिजली की समस्याओं से निजात दिलाना तथा पूरे क्षेत्र की समस्याओं का समाधान करना है। योगी जी के द्वारा योजनाओं में बिजली दरें आधी करने का प्रस्ताव है। सरधना विकास समिति की ओर से जो बसे मेरठ से शामली करनाल हाईवे से जाती हैं उनमें से कम से कम 5 बसे सरधना से निकाले जाने का प्रस्ताव रखा गया। सरधना में हैंडलूम व्यापारियों के लिए सब्सिडी का प्रस्ताव रखा गया। नई बस्ती व कॉलोनियों के ऊपर से गुजर रही बिजली की लाइन को हटवाए जाने वह उन बस्तियों में विद्युत आपूर्ति की सुचारू व्यवस्था करने की मांग की गई। इस अवसर पर स्वागत करने वालों में मास्टर रतन सिंह जय कुमार प्रधान छोटेलाल सुधीर वर्मा पवन शर्मा मूलराज त्यागी मनोज कुमार सुनील त्यागी ईश्वर त्यागी महिपाल बाल्मीकि नीलू त्यागी मनोज कुमार एडवोकेट कुलदीप त्यागी समाजसेवी त्यागी कुंवर पाल सिंह सचिन चौधरी ललित गुप्ता नीरज जैन चेयर पर्सन पुत्र शाहवेज अंसारी, तराबुद्दीन अंसारी, ताहिर अंसारी, सभासद पंकज टाली, मंगू प्रधान सभासद सुभाष वेद प्रकाश महिपाल बाल्मीकि सुभाष चावरिया कमल चौहान आदि मुख्य रूप से उपस्थित रहे।


No comments:

Post a Comment

Popular Posts