अन्तर्राष्ट्रीय शैक्षिक जगत से विद्या का हुआ समझौता

वैश्विक स्तर की उच्च शिक्षा का सपना अब विद्या से होगा साकार :-  डा. हेनरी एब्दो  एवं  रेमंड अकिकी

मेरठ। नई शिक्षा नीति और वैश्विक उदारीकरण के युग में विद्या नॉलेज पार्क शैक्षिक जगत की नई यात्रा पर निकल पड़ा है। विद्या नॉलेज पार्क घर बैठे वैश्विक स्तर पर उदारवादी शिक्षा का सपना साकार करेगा। विद्यार्थी किफायती खर्चे में मनचाही अन्तर्राष्ट्रीय डिग्री प्राप्त कर सकते हैं। यह संभव हुआ विद्या नॉलेज पार्क की सहायक कम्पनी विद्यासुख कंसलटेंसी सर्विसेज़ एवं अमेरिकन यूनिवर्सिटी ऑफ यूरोप के मध्य एमओयू पर हस्ताक्षर होने से। मंगलवार को विद्या नॉलेज पार्क की सहायक कम्पनी विद्यासुख कंसलटेंसी सर्विसेज़ और अमेरिकन यूनिवर्सिटी ऑफ यूरोप के प्रतिनिधियों के मध्य शैक्षिक एमओयू पर हस्ताक्षर हुआ। इस मौके पर अमेरिकन यूनिवर्सिटी ऑफ यूरोप के चेयरमैन डा.हेनरी एब्दो, अध्यक्ष डा.रेंमड अकीकी, एएफएन इंवेस्टमेंट की सीईओ एन्ड्रिया नसराला, एएफएन इंवेस्टमेंट की निदेशक इरिना पिन्गोरिना के साथ  विद्या नॉलेज पार्क की सहायक कम्पनी विद्यासुख कंसलटेंसी सर्विसेज़ के सीईओ अमरदीप सिंह विद्या नॉलेज पार्क  के चेयरमैन प्रदीप कुमार जैन एवं प्रबंध निदेशक विशाल जैन के साथ सभी पदाधिकारी मौजूद रहे।

इस मौके पर चेयरमैन डा.हेनरी एब्दो ने आपसी सहयोग की सराहना की। उन्होंने कहा कि परिवर्तन मानव का नियम है। यह परिवर्तन विद्या से शुरू हुआ है। वैश्विक स्तर की उच्च शिक्षा का सपना अब विद्या से साकार होगा। वहीं अमेरिकन यूनिवर्सिटी ऑफ यूरोप के अध्यक्ष डा.रेमंड अकीकी ने कहा कि इस समझौते से विद्या नॉलेज पार्क एक अंतर्राष्ट्रीय संस्थान के रूप में दर्ज हो गया है। पश्चिमी उत्तर प्रदेश के विद्यार्थियों के लिये विदेशी शिक्षा सहज ही उपलब्ध हो गई है। वहीं संस्थान के चेयरमैन प्रदीप कुमार जैन ने कहा कि विद्या ने शिक्षा के क्षेत्र में एक नया मुकाम बनाया है। एमडी विशाल जैन ने कहा कि यह विद्या के लिये ऐतिहासिक व गौरव का क्षण है कि अब इसकी पहुंच पूरी दुनिया में हो गई है।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts