अंतर विवि शूटिंग चैम्पियनशिप में सीसीएस के शूटरों ने झटके चार पदक 

48 खिलाड़ी व 09 सर्पोट स्टाफ का दल खेलों इडिया गेम्स में करेगा प्रतिभाग 

 मेरठ।  सुभारती विवि में सम्पन्न हुई अखिल भारतीय अन्तर विवि शूटिग (पु. व म.) प्रतियोगिता 2021-22 में चौ. वरण सिंह विवि, के शूटरों ने शानदार  प्रदर्षन करते हुए कुल चार पदक प्राप्त किए, जिनमें 03 स्वर्ण व 01 रजत पदक है। 

इसमें यूविका तोमर ने 10 मीटर पिस्तौल की प्रतिस्पर्धा में दिल्ली विवि से खेल रही ओलम्पियन मनु भाकर के 380 के जबाब में 384 का स्कोर बनाकर स्वर्ण पदक हासिल किया। 

इसी स्पर्धा की मिक्स टीम में यूविका तोमर व वरूण तोमर की जोडी ने कुल 572 का स्कोर बनाकर स्वर्ण पदक जीता। 

तीसरा स्वर्ण इसी स्पर्धा से टीम इवेन्ट में पुरूषों की वरूण तोमर, अनमोल अरोरा व अंकुर की टीम कुल 1148 अंक बनाकर ने जीता। 

जबकि इसी स्पर्धा से टीम इवेन्ट में यूविका तोमर, पोषिका व हिमान्सी कश्यप महिलाओं की टीम ने 1133 अंक का स्कोर बनाकर रजत पदक हासिल किया।

इसके साथ ही इन सभी खिलाड़ियों ने 23.अप्रैल से 3मई तक जैन विवि बंगलौर, कर्नाटक सरकार व भारतीय खेल प्राधिकरण (साई) के संयुक्त तत्वाधान में आयोजित हो रहे दूसरे खेलों इंड़िया यूनिवर्सटी गेम्स के लिए क्वालाीफाई कर लिया है। एवं इस प्रतियोगिताओं में प्रतिभाग करेंगे। शूंिटंग की 02 टीेमें इससे पहले फरीदाबाद में सम्पन्न हुई प्रतियोगिता में क्वालाीफाई कर चुकी है। इस प्रकार अब शूटिग में कुल 10 खिलाड़ी खेलों इड़िया में प्रतिभाग करेंगे। 

टीमों के मैनेजर डॉ. प्रदीप कुमार, अस्सिटेंन्ट प्रो शारीरिक शिक्षा राजकीय महाविद्यालय कांधला व प्रशिक्षक डॉ. जी. एस. रूहल क्रीडाधिकारी चौ वरण सिंह विष्वविद्यालय, मेरठ थे।

इसें अतिरिक्त एथलेटिक में 09, बैडमिन्टन में 07, बॉक्सिग में 05, वेटफिटिंग में 04, तीरंदाजी में 04, कुस्ती में 04, टैनिस में 04, व जूड़ो में 01 खिलाड़ी प्रतिभाग करेगे। इस प्रकार चौ चरण सिंह विवि, मेरठ का कुल 48 खिलाड़ी व 09 सर्पोट स्टाफ का दल खेलों इडिया गेम्स में प्रतिभाग करेगा।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts