आईएसएसएफ विश्वकप में शपथ ने झटका कांस्य पदक
मेरठ। मेरठ के छोरों ने विदेशी धरती पर अपनी छाप छोडनी आरंभ कर दी है। जूनियर वर्ग के खिलाड़ी शपथ भारद्वाज ने विश्व कप में ट्रेप शूटिंग की टीम स्पर्धा में कांस्य पदक जीता है।अंतरराष्ट्रीय निशानेबाज शपथ भारद्वाज ने पेरू के लीमा में खेले जा रहे अंतरराष्ट्रीय निशानेबाजी खेल महासंघआईएसएसएफ विश्व कप में ट्रेप शूटिंग की टीम स्पर्धा में कांस्य पदक जीता। शपथ और उनके साथियों केनन चेनई और मानवदित्य सिंह राठौर ने सामूहिक रूप से 205 का स्कोर बनाया और ब्राजील की टीम को शूट ऑफ में हराया।बताया गया कि दोनों टीमों ने पदक मैच में पांच अंकों का बराबर स्कोर बनाया, जिसके बाद शूट ऑफ के द्वारा मैच का निर्णय हुआ। देश के लिए कांस्य पदक हासिल करने के लिए शपथ ने विजयी शॉट लिया।
No comments:
Post a Comment