मेरठ के कपिल का नौकायन प्रतियोगिता में एशियन गेम्स के लिए चयन

मेरठ।मेरठ के दबथुवा का एशियन खेल के लिये चयन किया गया है।थाईलैंड के पटाया रोयांग में 24 से 30 मार्च तक आयोजित पैरा एशियाई  कयाकिंग एडं कैनोइंग चैंपियनशिप में  कपिल चौथे नंबर पर रहे। जिस पर उनका चयन किया गया है।
दबथुआ निवासी कपिल शर्मा पुत्र सुभाष चंद्र ने बताया कि थाईलैंड के पटाया रोयांग में 24 मार्च से 30 मार्च तक पैरा एशियाई कयाकिंग एंड कैनोइंग चैंपियनशिप एवं एशियाई खेल 2022 क्वालीफाइंग चैंपियनशिप का आयोजन हुआ था। जिसमें उन्होंने दो सौ मीटर दूरी को 56 मिनट 68 सेकेंड में पूरा करके चौथा स्थान प्राप्त किया। इस चैंपियनशिप में 22 देश प्रतिभाग कर रहे थे। शुरू के छह जीतने वाले खिलाड़ियों का चयन एशियन गेम्स में हुआ है। उन्होंने बताया कि वे अब इसी वर्ष चीन में नौकायान प्रतियोगिता जीतकर देश का नाम रोशन करेंगे। वहीं उनके चयन से परिवार में खुशी का माहौल है। बता दें कि इससे पहले मध्यप्रदेश के भोपाल में 13 मार्च को 32वीं नेशनल पैरा कयाकिंग चैंपियनशिप नौकायन का आयोजन हुआ था। जिसमें कपिल शर्मा को रजत पदक मिला था।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts