चार ब्लॉक में हुआ स्वास्थ्य मेलों का आयोजन 

कई विभागों की ओर से लगाये गये स्टाल, कर्मचारियों ने दी योजनाओं के बारे में जानकारी 


बुलंदशहर, 21 अप्रैल 2022। आजादी के अमृत महोत्सव कार्यक्रम के तहत आयुष्मान ब्लाक स्वास्थ्य मेले का आयोजन किया गया। मेले में चिकित्सा स्वास्थ्य विभाग के अलावा नौ अन्य विभागों की भी भागीदारी रही। उप्र ग्रामीण आजीविका मिशन, शिक्षा विभाग, बाल विकास सेवा एवं पुष्टाहार विभाग, महिला कल्याण एवं बाल  विकास विभाग,  खाद्य विभाग, युवा कार्यक्रम एवं खेल विभाग की ओर से स्टाल लगाकर कर्मचारियों ने अपने-अपने विभाग की ओर से चलायी जा रही जन कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी लोगों को दी। बृहस्पतिवार को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र दानपुर, कसेर कलां, ऊंचागांव व स्याना में स्वास्थ्य मेले का आयोजन किया गया। मेले में स्टॉल पर मरीजों को निःशुल्क जांच के उपरांत दवा उपलब्ध कराई गई। 

जनपद के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र दानपुर, कसेर कलां, ऊंचागांव, स्याना में आयुष्मान ब्लाक स्वास्थ्य मेले का आयोजन किया गया। आयोजित स्वास्थ्य मेले का स्याना, ऊंचागांव में विधायक देवेंद्र सिंह, नोडल अधिकारी डा. एके भंडारी, दानपुर-कसेर कलां में विधायक चंद्रपाल सिंह डा. गौरव सक्सेना ने संयुक्त रूप से फीता काटकर किया। मेले में बड़ी संख्या में पहुंचकर लोगों ने मेले का लाभ लिया। मरीजों की निशुल्क स्वास्थ्य जांच के साथ उन्हें दवा उपलब्ध कराई गई। स्वास्थ्य मेले में स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग की ओर से चलाई जा रही विभिन्न योजनाओं व कार्यक्रमों के बारें में लोगों को जागरूक किया गया। सामान्य चिकित्सा, मातृ स्वास्थ्य, बाल स्वास्थ्य, टीकाकरण, परिवार नियोजन परामर्श,  कान, नाक एवं गले की निशुल्क जांच हुई। वहीं स्टॉल लगाकर दंत चिकित्सा, त्वचा जांच, पोषण के लिए परामर्श, एड्स नियंत्रण के लिए परामर्श, कुष्ठ नियंत्रण, टीबी नियंत्रण, मलेरिया और आंखों की जांच कर दवाई उपलब्ध कराई। ब्लाक स्वास्थ्य मेले में धूम्रपान और तंबाकू से होने वाले दुष्प्रभावों के बारें में लोगों को जागरूक किया गया।

मेले के नोडल अधिकारी, अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा. एके भंडारी ने बताया आजादी के अमृत महोत्सव कार्यक्रम के तहत जनपद के चार सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर ब्लाक स्वास्थ्य मेले का आयोजन किया गया। सरकारी योजनाओं के बारे में जागरूक करने और उससे लाभान्वित करने के उद्देश्य से मेले का आयोजन किया गया। इसमें आयुष्मान भारत हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर, आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना, आयुष्मान भारत डिजिटल मिशन एवं मातृ - शिशु स्वास्थ्य कार्यक्रम, संचारी एवं गैर-संचारी रोगों की रोकथाम के प्रति लोगों को जानकारी देते हुए जागरूक किया गया। स्वास्थ्य मेलों में स्वास्थ्य विभाग, खाद्य विभाग, युवा कार्यक्रम एवं खेल विभाग, आयुष, शिक्षा, महिला एवं बाल विकास, ग्रामीण एवं शहरी विकास विभाग, दिव्यांग कल्याण विभाग, आयुष्मान भारत के स्टाल लगाकर लाभकारी योजनाओं की जानकारी दी गयी।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts