रंगारंग कार्यक्रम के मध्य केएल इंटरनेशनल में सम्पन्न  हुई केजी विंग की ग्रेजुएशन सेरेमनी अलोहा 

 मेरठ। के एल इंटरनेशन स्कूल में यूकेजीसे पहली कक्षा में जाने वाले  छात्रों के लिये ग्रेजूएशन सेरेमनी अलोहा का आयोजन किया गया। जिसमें छात्रों ने रंगारंग कार्यकम प्रस्तुत करकार्यक्रम में समाबांध दिया। 

कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि मंडलायुक्त सुरेन्द्र सिंह ,गरिमा सिंह,विद्यालय केचेयरमैन कुलदीप सिंह लाम्बा,गुरचरन कौर लांबा,देवेन्द्र सिंह लांबा का वाईस चेयरमैन तेजेन्द्र खुराना, भूपिन्द्रर कौर खुराना, मनमीत खुराना ,परनीत खुराना,हरनीत खुराना,प्रधानाचार्य  सुधांशु शेखर ने स्वागत करते हुए दीप प्रज्जवलित द्वारा किया। तत्पश्चात नौनिहालां द्वारा श्लोक एवं शास्त्रीय गायन नृत्य  से आरंभ हुए कार्यक्रम में सर्वप्रथम यूकेजी के छात्रों  को ग्रेजुएशन गाउन एवं कैंप लगाकर  डिग्री  प्रदान की गयी। 



कार्यक्रम में छात्रों द्वारा प्रस्तुत किए गये नारी सशक्तिकरण पर आधारित नृत्य ,क्लाउन डांस , स्किट डॉक्टर्स , नाटक स्नो व्हाईट , बॉलीवुड  मैमोरेबिल, अमृत महोत्सव ,मार्च टू फ्रीडम तथा यूवी डांस की मोहक प्रस्तुति  पर पंडाल देर रात तक तालियों से गुंजता रहा। 


प्रधानाचार्य नेअपने सम्बोधन में उपस्थित अतिथियों का आभार प्रकट किया। इस दौरान उन्होंने स्कूल के शानदार रिजल्ट को प्रस्तुत किया साथ ही उन्होंने  विद्यालय के उभरते मेधावी युवा लेखक छात्रों एवं कार्यक्रम में केजी के छात्रों  द्वारा की गयी शानदार कम्पेयरिंग ,गुडलक लाईन,गुडबाय लाइन्स पर उनकी प्रशंसा करते हुए सभी को बधाई दी। 


No comments:

Post a Comment

Popular Posts