फसल प्रणाली के वैज्ञानिक देंगे कृषि विवि के छात्रों को शिक्षा
भारतीय कृषि प्रणाली अनुसंधान संस्थान के 33 वें स्थापना दिवस का आयोजन मोदीपुरम स्थित आईआईएफएसआर के प्रांगण में किया
मेरठ। भारतीय कृषि प्रणाली अनुसंधान संस्थान के 33 वें स्थापना दिवस का आयोजन मोदीपुरम स्थित आईआईएफएसआर के प्रांगण में किया गया। कार्यक्रम को किसानों के सम्मान में अन्नदाता देवो भवरू के बैनर तले आयोजित किया गया।
कार्यक्रम के दौरान कृषि विश्वविद्यालय और आईआईएफएसआर के बीच समझौता ज्ञापन पर भी हस्ताक्षर हुए जिसमें यह तय किया गया कि अब आईआईएफएसआर के वैज्ञानिक कृषि विश्वविद्यालय के छात्रों को कृषि शिक्षा और प्रसार का पाठ पढ़ाएंगे। वहीं कृषि विश्वविद्यालय के छात्र भी आईआईएफएसआर समेत आलू अनुसंधान परिषद और गो पशु परियोजना जैसे संस्थानों में जाकर प्रयोगात्मक अनुभव हासिल कर सकेंगे। आईआईएफएसआर के निदेशक डॉ. आजाद सिंह पंवार ने बताया कि स्थापना दिवस के अवसर पर दक्षिणी एशिया में कृषि खाद्य प्रणाली के टीका ओपन पर एक सेमिनार भी आयोजित की गई जिसमें मुख्य अतिथि मक्का एवं गेहूं अनुसंधान संस्थान मेक्सिको के निदेशक डॉ सीग्लैंड, स्नैप ने अपने विचार रखे।
कृषि विश्वविद्यालय और आईआईएफएसआर के बीच हुआ समझौता
निदेशक डॉ. आजाद सिंह पंवार ने बताया कि कृषि प्रणाली संस्थान में कृषि विश्वविद्यालय मेरठ के मध्य कृषि शिक्षा, शोध एवं प्रसार के ऊपर आपसी सहयोग को बढ़ावा देने के लिए एक समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए गए हैं। इस समझौते के तहत दोनों संस्थानों को एक दूसरे की विशेषताओं का लाभ मिल सकेगा। छात्रों को कृषि संबंधित आधुनिकता और शोध कार्यों के लिए आईआईएफएसआर के वैज्ञानिक अपने अनुभवों से लाभान्वित करेंगे और छात्रों को कृषि शोध और प्रसार का ज्ञान बाटेंगे। वहीं कृषि विश्वविद्यालय के छात्र भी आईआईएफएसआर को पशु परियोजना संस्थान और केंद्रीय आलू अनुसंधान में प्रयोगात्मक अनुभव प्राप्त कर सकेंगे।
No comments:
Post a Comment