दिल्ली-एनसीआर को महंगाई का एक और झटका
कमर्शियल सिलेंडर के दाम 250 रुपये बढ़ेनई दिल्ली (एजेंसी)।
अप्रैल माह के पहले दिन ही दिल्ली एनसीआर के लोगों को महंगाई का झटका लगा है। 19 किलोग्राम वाले कमर्शियल गैस सिलेंडर कीमत 250 रुपये बढ़ा दी गई है। इस बढ़ोतरी के बाद 19 किलोग्राम वाला गैस सिलेंडर 2,253 रुपये का हो गया है। राहत वाली बात यह कि अभी घरेलू रसोई गैस सिलेंडर के दाम नहीं बढ़ाए गए हैं। इससे होटल और रेस्टोरेंट में खाना-पीना महंगा हो सकता है।
वहीं कई दिनों से जारी बढ़ोतरी के बीच तेल विपणन कंपनियों ने एक अप्रैल को राहत दी है। शुक्रवार को राजधानी दिल्ली समेत चारों महानगरों में पेट्रोल और डीजल की कीमतों में कोई इजाफा नहीं किया गया है। आज तेल की कीमत को स्थिर रखा गया है। उल्लेखनीय है कि इससे पहले तेल विपणन कंपनियों ने बृहस्पतिवार को 10 दिनों के दौरान 9वीं बार पेट्रोल और डीजल के दाम बढ़ाए थे।
बृहस्पतिवार को कंपनियों ने पेट्रोल और डीजल के दामों में क्रमशः 80-80 पैसे प्रति लीटर का इजाफा किया था। इस बढ़ोतरी के बाद देश की राजधानी दिल्ली में पेट्रोल 101 रुपये 81 पैसे प्रति लीटर, जबकि डीजल 93 रुपये 7 पैसे प्रति लीटर मिल रहा है। बता दें कि जहां देश की राजधानी दिल्ली में पेट्रोल लगातार तीन दिन से 100 रुपये प्रति लीटर के पार चल रहा है तो देश की आर्थिक राजधानी मुंबई में पेट्रोल के साथ-साथ डीजल के दाम भी 100 रुपये प्रति लीटर को पार कर गया है।
जानकारों की मानें तो पेट्रोल और डीजल के दामों में लगातार बढ़ोतरी के बाद इसका असर सब्जी-फल समेत कई अन्य वस्तुओं पर भी पड़ेगा, क्योंकि माल-ढुलाई भी महंगी होने के आसार बनने लगे हैं।
No comments:
Post a Comment