विश्वविद्यालय रोड बनेगा हार्न फ्री रोड

मेरठ।शहर को ध्वनि प्रदूषण से बचाने के लिए अब शहर की प्रमुख सड़कों को हार्न फ्री बनाया जाएगा, जिसकी शुरुआत विश्वविद्यालय रोड से होगी। उधर, कमिश्नर सुरेन्द्र सिंह ने सभी विभागों से 100 दिन की कार्ययोजना बनाकर उपलब्ध कराने को कहा है। शुक्रवार को कमिश्नर ने विकास कार्यो को लेकर मंडलीय समीक्षा की। समीक्षा में शहर की विभिन्न समस्याओं ´पर चर्चा हुई। एक मामला ध्वनि प्रदूषण को लेकर हुआ। कमिश्नर ने कहा कि मुख्यमंत्री के निर्देश हैं कि प्रत्येक जिले में अंतर्जनपदीय इंट्रेंस में प्रवेश द्वार बनाया जाए, जिस जिले के जितने भी इंट्रेंस हैं उतने प्रवेश द्वार बनाए जाएं। जिन सड़कों में जलभराव होता है उन सड़कों को चिन्हित करके बरसात से पूर्व नालियां/नाले बनवाए जाएं। उन्होंने सभी विभागों को विकास कार्यक्रमों में प्रत्येक जिले में हुए कार्यों की तुलनात्मक चार्ट बनाकर उनका रैंक निर्धारित करने को कहा। जिस जिले की रैंक प्रथम होगी उसे सम्मानित किया जाएगा। जिसकी रैंक सबसे खराब होगी उसके विरुद्ध कार्रवाई होगी।


No comments:

Post a Comment

Popular Posts