नाटक कर लोगो को किया जागरूक

-बदलती सोच- बदलता समय का मैसेज लोगो तक पहुंचाया 
मेरठ। विनायक विद्यापीठ के बीजेएमसी के विद्यार्थीयो द्वारा मोदीपुरम के विभिन्न स्थानो पर नुक्कड़ नाटक कर बदलती सोच- बदलता समय का मैसेज लोगो तक पहूंचाया । विद्यार्थियो ने लोगो को बताया कि आज समय के साथ साथ लोगो की सोच भी बहुत बदलती जा रही है। जैसा कि आप जानते है कि पहले महिला एवं पुरूष को एक समान दर्जा दिया जाता था लेकिन आज के समय मे कुछ लोगो ने महिला एवं पुरुषों में अंतर बढ़ा दिया है जब हमारी सरकार महिला एवं पुरुषों में कोई भेद नहीं करती है तो हम कोन होते है भेद करने वाले। इसी मैसेज को विनायक विद्यापीठ के विद्यार्थियो ने लोगो के बीच पहुंचाया । उन्होंने लोगो से पूछा आखिर ऐसा क्यों,  जब महिलाएं और पुरुषों  में कोई फर्क नहीं समझा जाता तो हम कोन होते है फर्क करने वाले।  जब महिला और पुरुष कंधे से कंधा मिलाकर चलती है उसके बावजूद पुरुषों को क्यों झुकाया जाता है और महिलाओं को ही क्यों आगे किया जाता है। कार्यक्रम में लाइब्रेरी हेड नरेंद्र राणा, बीपीईएस विभागाध्यक्ष सचिन शर्मा, सहायक प्रोफेसर राधा चैधरी एवं उनकी टीम का विशेष योगदान रहा।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts