बेटी पढ़ाओ अभियान में रैली निकालकर किया जागरूक 

मेरठ। रोहटा ब्लॉक क्षेत्र में गांव रासना स्थित शालिग्राम शर्मा स्मारक बालिका जूनियर हाई स्कूल, की कक्षा 6 से 8 तक की छात्राओं ने  रासना तथा मिर्जापुर में बेटी बचाओ - बेटी पढ़ाओ और सब पढ़े - सब बढ़े जैसे नारों के साथ सर्व शिक्षा अभियान से सम्बंधित जागरूकता रैली का आयोजन किया। छात्राओं ने घर घर जाकर बैनर, पोस्टर व नारे लिखी तख्तियों व पंपलेट के माध्यम से ग्रामवासियों को नारी शिक्षा का महत्व बताया एवं शिक्षा के प्रति जागरूक किया।
विद्यालय प्रधानाध्यापिका द्वारा अवगत कराया गया कि विद्यालय में बिजली,स्वछ जल, मुफ्त पुस्तकें, मुफ्त स्कूल ड्रेस व खेल का सामान जैसी सुविधाएं उपलब्ध कराई जा रही हैं। इस दौरान प्रधान अध्यापिका बिमलेश शर्मा,सहायक अध्यापक सुमित गोस्वामी,सहायक अध्यापक अंकुर त्यागी, कार्यालय लिपिक सचिन त्यागी एवं परिचर ओमकार सिंह, गीता व रेखा देवी ने योगदान दिया।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts