बसपा कार्यालय पर मारपीट मामले में मायावती ने तीन को पार्टी से निकाला

मेरठ। गत मंगलवार को बसपा कार्यालय पर विधानसभा चुनाव में हुई पार्टी की हार पर समीक्षा के लिए बुलाई बैठक में बसपाइयों में मारपीट हुई। इतना ही नहीं बसपा के पूर्व जिलाध्यक्ष योगेंद्र जाटव द्वारा पिस्टल निकालकर तान दी गई। जिस समय यह सब कुछ हुआ बैठक में मंडल कोऑर्डिनेटर शमसुद्दीन राइन भी उपस्थित थे। मेरठ में बसपा कार्यालय पर हुई इस घटना को पार्टी सुप्रीमो मायावती ने गंभीरता से लेते हुए तीन लोगों को पार्टी से निष्कासित कर दिया।
  मायावती ने देर रात एक्शन लेते हुए पूर्व जिलाध्यक्ष योगेंंद्र जाटव डा0सुभाष ढ़िढाला और प्रबुद्ध जाटव को पार्टी से निष्काषित कर दिया। इतना ही नहीं इस लोगों के बसपा कार्यालय में घुसने पर भी रोक लगा दी। जिलाध्यक्ष मोहित जाटव ने बताया कि पूर्व जिलाध्यक्ष योगेंद्र जाटव अपने समर्थकों के साथ हर बैठक में पहुंचकर माहौल खराब करने का काम करते हैं। वहीं इस पूरे मामले में जब मंडल कोर्डिनेटर शमसुद्दीन राइन से बात की गई तो उनका कहना था कि विधानसभा चुनाव में हार पर मंथन के लिए बैठक बुलाई गई थी। बैठक में कुछ लोग बिना बुलाए ही पहुंच गए थे। जिससे माहौल खराब हो गया। बैठक में पहुंचे योगेंद्र जाटव ने शमसुद्दीन राइन से जिलाध्यक्ष मोहित जाटव, सतपाल पेपला सहित प्रदेश के कुछ पदाधिकारियों की मांग रखी थी। जिसका विरोध मोहित जाटव के लोगों ने किया तो योगेंद्र जाटव ने पिस्टल निकालकर तान दी। इस पर मामला और गर्मा गया। मंडल प्रभारी किसी तरह से बीच बचाव कर मामला शांत किया और बैठक को स्थगित कर दिया। इसके बाद मंडल कोऑर्डिनेटर शमसुद्दीन राइन ने इसकी जानकारी बसपा सुप्रीमो मायावती तक पहुंचाई। जिसे मायावती ने गंभीरता से लेते हुए देर रात हंगामा करने और अनुशासनहीनता के आरोप में तीन लोगों को पार्टी से बाहर का रास्ता दिखा दिया।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts