कोतवाल जागरण तो होकर रहेगा! देखता हूं कैसे रोकेगा

रोकने के लिए बुलडोजर लेकर आना
मेरठ। कोतवाल जागरण तो होकर रहेगा!देखता हूं कैसे रोकेगा रोकने के लिए बुलडोजर लेकर आना। ये चेतावनी मेरठ के एक भाजपा नेता द्वारा एक थानाध्यक्ष को दी गई है। जबकि प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रदेश में सभी तरह की धार्मिक यात्राओं और आयोजन पर रोक लगाई हुई है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के आदेश है कि कोई भी धार्मिक यात्रा या आयोजन के लिए डीएम और एसएसपी की अनुमति ली जाए। उसके बाद ही धार्मिक यात्रा या आयोजन किया जाए। इसके बाद भी भाजपा नेता अपनी ही सरकार में अपने मुख्यमंत्री के आदेश की अवहेलना कर रहे हैं।
 भाजपा नेता मोबाइल पर थानाध्यक्ष को खुलेआम धमकी दे रहे हैं कि वे कैसे माता का जागरण रोकने की कोशिश कर सकते हैं। जबकि मोबाइल पर थानाध्यक्ष साफ कह रहे हैं कि ये शासन का आदेश हैआप डीएम या एसएसपी के यहां से आदेश की कापी ले आए तो उन्हें कोई परेशानी नहीं है। इस पर भी भाजपा नेता थानाध्यक्ष की एक नहीं सुनते। भाजपा नेता खुलेआम मोबाइल पर थानाध्यक्ष को जागरण रोकने की चेतावनी देते हैं और कहते हैं कि देखते हैं कैसे जागरण करने से रोकते हैं। इस बारे में जब थानाध्यक्ष से बात की गई तो उनका कहना था कि ऊपर से आदेश हैं कि बिना लिखित अनुमति के कोई भी धार्मिक आयोजन या धार्मिक यात्रा की अनुमति ना दी जाए। भाजपा नेता सत्ता की हनक में थानेदार को यहां तक कह देता है कि जागरण रूकवाने के लिए वो अपने साथ बुलडोजर लेकर आए।भाजपा नेता का कहना है कि यह जागरण परंपरागत है जो कि हर साल होता है। जबकि थानाध्यक्ष का कहना है कि जागरण की तिथि को बढ़ा लो और इसको रमजान के बाद कर लो। लेकिन भाजपा नेता थानाध्यक्ष को धमकी भरे अंदाज में कहता है कि जागरण तो तय समय पर ही होगाएउसमें हिम्मत है तो रोककर दिखा दे।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts