लायंस क्लब भवानी ने शिविर में जरूरतमंदों को वितरित किए चश्में

मेरठ। लायन्स क्लब मेरठ भवानी द्वारा आज नेत्र जांच शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें बीस जरूरतमंदों को चश्मों का वितरण मुख्य अतिथि वरिष्ठ रंगकर्मी लायन मधु भूषण शर्मा द्वारा किया गया। मुख्य अतिथि ने कहा कि जिन लोगों को ऑपरेशन की आवश्यकता होती है। उनके ऑपरेशन लॉयन्स आई हॉस्पिटल गाजियाबाद में नि:शुल्क कराये जाते हैं। जो लायन्स क्लब मेरठ भवानी द्वारा किया जा रहा सराहनीय सेवा कार्य है। मुख्य अतिथि ने कहा कि हमारी आंखें शरीर का अनमोल हिस्सा हैं इनकी देखभाल करनी चाहिए जरा भी देखने में किसी प्रकार की दिक्कत हो तो तुरन्त आंखों की जांच करानी चाहिये। जिससे समय रहते उनका उपचार किया जा सके क्योंकि लापरवाही के कारण आंखों की रोशनी तक चली जाती है। किसी की आंखों की कम होती रोशनी का उपचार कराना बहुत बड़ा सेवा का कार्य है। लायन्स क्लब मेरठ भवानी पूरे वर्ष चलने वाले इस स्थायी सेवा कार्य के द्वारा लोगों की सेवा कर रहा है। मुख्य अतिथि वरिष्ठ रंगकर्मी लायन मधु भूषण शर्मा के करकमलों द्वारा बीस जरूरतमंदों को चश्मों का वितरण किया। लायन्स क्लब मेरठ भवानी द्वारा पीएल शर्मा रोड स्थित वासुदेवा आप्टिकल्स पर स्मृति शेष ओम प्रकाश वासुदेवा पूर्व प्रधान भारती योग संस्थान उत्तर प्रदेश की स्मृति में जरूरतमंद लोगों के लिये स्थायी प्रोजेक्ट दृष्टि जांच केन्द्र पर प्रत्येक माह शिविर लगाकर चश्मों का वितरण कर रहा है। यह शिविर प्रतिदिन सुबह 11 बजे से 1 बजे तक आंखों की आयोजित किया जाता है। इस अवसर पर क्लब अध्यक्ष लविन्द्र भूषण शर्मा ने बताया कि गत माह में लगभग 150 लोगों की नेत्रों की जांच की गयी। जिनमें बीस लोगों की आंखें कमजोर पायी गयीं। इससे पूर्व मुख्य अतिथि  का सोना वासुदेवा ने माता रानी की चुनरी ओढ़ाकर स्वागत किया। इस अवसर पर क्लब के रीजन चेयरपर्सन एमजेएफ लायन तरुन मेहरा एअध्यक्ष लायन लविन्दर भूषण शर्मा कार्यक्रम के चेयर पर्सन लायन डॉ राजीव वासुदेवा, डॉ आशीष वासुदेवा उपस्थित थे।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts