एमएलसी चुनाव को लेकर भाजपा प्रत्याशी ने किया जनसंपर्क
मेरठ-उत्तर प्रदेश विधान परिषद मेरठ-गजियाबाद स्थानीय प्राधिकरण निर्वाचन क्षेत्र से संबंधित एक विशेष बैठक राज्य मंत्री दिनेश खटीक व चुनाव समिति द्वारा उत्सव मंडप मवाना में आयोजित की गई
जहां पर हस्तिनापुर विधानसभा में रहने वाले सभी इस चुनाव से संबंधित मतदाताओं के सामने भाजपा एम एल सी प्रत्याशी धर्मेन्द्र भारद्वाज ने कहा कि आने वाली 9 अप्रैल को आप मुझे वोट देकर आप अपने क्षेत्र में विकास की बहार ला सकते हो मैं सदैव आप लोगों के कंधे से कंधा मिलाकर काम करने का प्रयास करूंगा सभी उपस्थित लोगों को राज्य मंत्री दिनेश खटीक ने भी संबोधित किया उन्होंने कहा जिस प्रकार से क्षेत्र की जनता ने मुझे अपना आशीर्वाद प्रदान किया उसी प्रकार भाई धर्मेन्द्र भारद्वाज को विधान परिषद चुनाव जीताकर हम सब मोदी व योगी के हाथ मजबूत करें राष्ट्रीय पिछड़ा वर्ग आयोग उपाध्यक्ष लोकेश प्रजापति , जिलाध्यक्ष विमल शर्मा व मवाना ब्लाक प्रमुख योगेश प्रधान हस्तिनापुर ब्लाक प्रमुख नितिन पोशवाल परीक्षितगढ़ ब्लाक प्रमुख ब्रह्मसिंह ने भी संबोधित किया
सभी वक्ताओं ने भाजपा प्रत्याशी के पक्ष में मतदान करने का आह्वान किया मंच संचालन संदीप प्रधान ने किया
सभा में मंच पर अजीत चौधरी, मोनू तोमर रामगोपाल त्यागी विकास उपाध्याय, अंकुर राणा, सुनील पोशवाल अजय त्यागी,विपेन्द सुधा वाल्मीकि भाजपा मवाना नगर अध्यक्ष गोविंद गुप्ता चारों मंडलों के मंडल अध्यक्ष हरीओम शर्मा, सतेन्द्र काकरान,अनुज भाटी, सुन्दर चौधरी मवाना चैयरमेन अयूब कालिया किला चैयरमेन अमित मोहन टीपू सुभाष दीक्षितआदि पदाधिकारी मंचासीन रहे
सभागार में नगर महामंत्री विवेक रस्तोगी, नगर मंत्री रविकांत कंसल नगर मीडिया प्रभारी दीपक कश्यप दीपक अहलावत शोभित राठी अर्जुन राणा मोहित तोमर सम्राट चौधरी सभी ग्रामों के ग्राम प्रधान बी डी सी सदस्य क्षेत्र व जिला पंचायत सदस्य, मवाना व फलावदा के सभासद व क्षेत्र के अन्य गणमान्य लोग उपस्थित रहे
No comments:
Post a Comment