स्काउट गाइड शिविर में छात्र-छात्राओं ने तंबू बनाना सीखा 

परीक्षितगढ़ शताक्षी कॉलेज आफ एजुकेशन चितवाना में चल रहे तीन दिवसीय स्काउट गाइड शिविर के दूसरे दिन स्काउट अधिकारी सोविंद्र सिंह ने छात्र-छात्राओं को स्काउट गाइड के नियम व स्काउट गाइड के इतिहास की जानकारी दी। साथ ही तंबू को लगाने का तरीका तंबू को सजाना बिना बर्तन के खाना बनाने की जानकारी दी तथा बाया हाथ कैसे मिलाया जाए इसके बारे में जानकारी दी। कॉलेज चेयरमैन मोनू तोमर ने छात्र-छात्राओं को समाज सेवा के प्रति जागरूक किया। कॉलेज अध्यक्ष राजेंद्र नागर ने सभी छात्र-छात्राओं का उत्साह वर्धन करते हुए उज्जवल भविष्य की कामना की साथ ही अनुशासन बनाए रखने के लिए प्रेरित किया। कैंप का संचालन केशव सिंह ने किया। इस मौके पर प्राचार्य डॉ सलीम डॉ वीरेंद्र सिंह व छात्र-छात्राएं कीर्ति प्रतीक्षा सक्सेना सारिका पूजा शिवानी उमा शगुन शालू हिमानी सहरोज सहित कॉलेज का समस्त स्टाफ मौजूद रहा।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts