पंजाबी समाज के प्रदेशाध्यक्ष को वीडियो काल से जान से मारने की धमकी

कार्रवाई न  होने पर एसपी सिटी से मिले प्रदेशाध्यक्ष 

मेरठ।थाना  सदर बाजार क्षेत्र में पंजाबी समाज के प्रदेशाध्यक्ष को वीडियो कॉल से जान से मारने की धमकी दिए जाने का मामला थाने में आया। पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर कार्रवाई शुरु कर दी है। साइबर सेल को लगाया गया है।

बंगला नंबर 210 निवासी निशांत रियल एस्टेट कारोबारी हैं। वर्तमान में उन पर पंजाबी समाज के प्रदेशाध्यक्ष पद का दायित्व है। गत 9 अप्रैल की रात उनके मोबाइल पर एक अंजान नंबर से वीडियो कॉल आई। कॉल रिसीव हुई तो एक ऐसा शख्स दिखाई दिया, जिसने चेहरा छिपा रखा था। निशांत ने बताया कि उस शख्स ने इशारे से गोली मारने की धमकी दी और फिर कॉल कट कर दी। सुबह उन्होंने परिवार को इसकी जानकारी दी और फिर सदर बाजार थाने आ गए। यहां सदर पुलिस ने मामला साइबर अपराध से जुड़ा बताकर उन्हें साइबर सेल की ओर चलता कर दिया। साइबर सेल ने भी जांच कराने की बात कहकर टरका दिया। कई दिन चक्कर काटने के बाद वह इस मामले में एसपी सिटी विनीत भटनागर से मिले। एसपी सिटी ने मामले की गंभीरता को समझते हुए सदर बाजार पुलिस को मुकदमा दर्ज करने के आदेश दिए। एसपी सिटी विनीत भटनागर का कहना है कि निशांत को इंटरनेट कॉल की गई थी, जिसका कोई रिकार्ड नहीं होता। फिलहाल साइबर सेल से जांच कराई जा रही है। रिपोर्ट के अनुसार आगे की कार्रवाई होगी।


No comments:

Post a Comment

Popular Posts